कियारा को छोड़ इस बंगाली एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा..

Spread the love

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों कई वजह से चर्चा में है. पहला वह रोहित शेट्टी की पहली बेव सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ से डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं. इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. जबकि दूसरी वजह उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी है. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra Kiara Advani Breakup) का ब्रेकअफ हो गया है. दोनों काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कियारा ने कई इवेंट में इसके संकेत भी दिए हैं. अब सिद्धार्थ का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह एक्ट्रेस ट्रिना साहा से रोमांस करते दिख रहे हैं.

टीवी की पॉपुलर और बंगाली एक्ट्रेस ट्रीना साहा (Trina Saha Video) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग उन्हें एक रोमांटिक सॉन्ग ‘इश्क वाला लव’ को रिक्रिएट करते हुए देखा जा सकता है. ट्रीना ने इसे इंस्टा रील के तौर पर शेयर किया है. इश्क वाला लव सॉन्ग ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में आलिया भट्ट और सिद्धार्थ के बीच फिल्माया गया था.

ट्रीना साहा और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Trina Saha Sidharth Malhotra Video) को वीडियो में ट्विर्ल्स और टर्न्स के साथ काफी करीबी और इंटरनल फीलिंग्स के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. ट्रीना साहा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “इश्क वाला लव…सिद्धार्थ मल्होत्रा.”वीडियो में रोमांटिक सॉन्ग पर दोंनों की केमेस्ट्री देख उनके फैंस कमेंट कर दोनों की जोड़ी की तारीफें करने लगे.

वीडियो में ट्रिना साहा बिल्कुल बंगाली बाला की तरह दिखाई दीं. उन्होंने एक ट्रेडिशनल बंगाली लाल पार साड़ी पहनी थी. वह लाल बॉर्डर वाली ऑफ-व्हाइट साड़ी में बहुत प्यारी लग रही थीं. लाल बॉर्डर पर हैवी गोल्डन फूलों की कढ़ाई देखा जा सकती है. उन्होंने साड़ी के साथ लाल रंग का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया. उन्होंने अपने लुक को एक हेवी मोती चोकर और हार के साथ कंप्लीट किया.

 829 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रानू मंडल ने की सलमान खान के साथ गजब की जुगलबंदी!

Sat May 7 , 2022
Spread the loveरानू मंडल को भला कौन कैसे भूल सकता है. रेलवे स्टेशन पर गाना गाते किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गईं. वीडियो वायरल हुआ और हिमेश रेशमिया ने उस वीडियो को देखा तो उन्होंने उन्हें फिल्म […]

You May Like