सलमान खान की यह फोटो देख फैंस को याद आयी बीवी नंबर 1

Spread the love

देशभर में 3 मई को ईद का जश्न मनाया गया. दो साल कोरोना के कहर के बाद इस साल सेलेब्स ने भी त्योहार का खूब जश्न मनाया. सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और जीजा आयुष शर्मा के घर पर ईद की पार्टी रखी हुई, जहां बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे. ईद की इस पार्टी में सुष्मिता सेन भी पहुंची थीं, जहां उन्होंने सलमान के साथ इस जश्न को दोगुना किया. सुष्मिता ने पार्टी के बाद हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के भाईजान के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसको देखने के बाद फैंस गदगद हो रहे हैं.

दरअसल सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. सलमान खान के साथ लेटेस्ट फोटो लेने के बाद वह खुद को रोक नहीं सकीं और उन्होंने अपने को-स्टार के साथ खास कैप्शन लिखकर तस्वीर साझा कर दी. तस्वीर में सुष्मिता और सलमान दोनों मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं. सुष्मिता, सलमान के कंधे पर हाथ और सिर टिकाए खड़ी हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘मुझे उम्मीद है कि आप सभी ने अपने प्रियजनों, शुभचिंतकों और अच्छाइयों के साथ ईद मनाई. मुझे पता है कि मैंने इस बार ईद सलमान के साथ मनाई. उन्होंने आगे लिखा- ‘अल्लाह आपकी सारी जायज दुआए कुबूल करें. घर पर सभी को मेरा प्यार और सम्मान !!!’ मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं. #eidmubarak #duas #love #health #family #friends #goodness #happiness

सुष्मिता के इस पोस्ट पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आपको भी ईद मुबारक, आप एक डॉल हैं.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, बस ‘जायाज दुआओं’ ने मेरा दिल चुरा लिया. क्योंकि आधे समय में हम इतना भूल जाते हैं कि जीवन इतना सरल और सुंदर है.’ उनकी 1999 में आई फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ का जिक्र करते हुए, एक प्रशंसक ने कहा, ‘बीवी नंबर 1 टीम कल रात थी… नंबर 2 के बारे में क्या? आपको सलमान के साथ देखकर बहुत अच्छा लगा. 90 के दशक की चट्टानें! आप लोगों ने हमारा पूरा मनोरंजन किया. आप दोनों को प्यार.’

फ़िलहाल आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने लंबे समय बाद ‘आर्या’ के जरिए ओटीटी डेब्यू किया था. आर्या में सुष्मिता ने अपनी दमदार एक्टिंग की झलक दिखाई और बदले में फैंस ने उन्हें भर-भर कर प्यार दिया. अपने रोल से उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया और बता दिया कि ब्रेक लेना का मतलब ये नहीं है कि उन्होंने रिटारमेंट ले लिया वो आज भी चैलेंजिंग रोल्स निभा सकती हैं.

 882 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे को विश्लेषक कैसे देख रहे हैं?

Fri May 6 , 2022
Spread the love प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप दौरे के बाद देश लौट आए हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे से यूरोप के साथ सहयोग की भावना मज़बूत हुई है. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए […]

You May Like