Mamta सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से मिले 20 करोड़ कैश, दोनों को ईडी ने किया गिरफ्तार

Spread the love

Mamta : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 24 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने ये कार्रवाई की है। पार्थ के अलावा उनकी करीबी अर्पिता को भी हिरासत में ले लिया है। पार्थ के घर के बाहर CRPF को तैनात किया गया है। ED चटर्जी को कोलकाता ऑफिस ले गई है।

पार्थ से पूछताछ के दौरान उनके घर के बाहर CRPF तैनात रही, ताकि TMC कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन ना कर सकें।

ईडी के अधिकारियों ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी से शुक्रवार को रातभर पूछताछ की थी। कल सुबह आठ बजे से उनसे पूछताछ शुरू की, जो की शनिवार को भी जारी रही। 26 घंटों की पूछताछ के बाद ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया।

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की एक साथ फोटो शेयर की है।

Mamta : जानकारी के मुताबिक पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा है। पार्थ को कोलकाता में CGO कॉम्प्लेक्स ले जाया जाएगा। आज सुबह के समय पार्थ चटर्जी ने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया है। इसके बाद दो डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची थी।

ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने किया गिरफ्तार, सहयोगी के घर से मिले थे 20 करोड़ कैश

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाने वालीं अर्पिता मुखर्जी के घर पर भी ED का छापा पड़ा था। उनके घर से 20 करोड़ के करीब नकदी मिली थी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। अर्पिता पार्थ चटर्जी की कानूनी सलाहकार बताई जा रही हैं। इसके अलावा उनके घर से 20 कीमती मोबाइल फोन, सोना, विदेशी मुद्रा, जमीन के दस्तावेज बरामद बरामद हुए हैं।

Mamta : आपको बता दें कि जब यह कथित शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ था, तब चटर्जी राज्य के शिक्षा मंत्री थे। प्रवर्तन निदेशालय इस घोटाले में कथित रूप में शामिल लोगों के खिलाफ धनशोधन संबंधी पहलू की जांच कर रहा है। ईडी ने अर्पिता के अलावा कई और ठिकानों पर भी रेड मारी है। इस लिस्ट में माणिक भट्टाचार्य, आलोक कुमार सरकार, कल्याण मॉय गांगुली जैसे नाम भी शामिल हैं। इन सभी का बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले में नाम सामने आया था।

यह भी पढ़ें : UP : यूपी बोर्ड में इतने नंबर पाने वालों को मिलेगा 10,000 का स्कॉलरशिप, जानिए आवेदन का तरीका

 419 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP के हाथरस में डंपर से हुए हादसे में 6 कावड़ियों की हुई मौत, गंगाजल लेकर हरिद्वार से जा रहे थे ग्वालियर

Sat Jul 23 , 2022
Spread the loveUP : कांवड़ यात्रा के दौरान हाथरस में हुए भीषण हादसे में ग्वालियर मध्य प्रदेश के 6 कांवड़ियों की मौत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेे मृतकाें को श्रद्धांजिल दी है। इसके […]

You May Like