Kanpur हादसे में मासूम बच्चों सहित 26 की मौत, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब, मुख्यमंत्री की अपील ट्रैक्टर-ट्रॉली से न करें सवारियों की ढुलाई

Spread the love

Kanpur के घाटमपुर में शनिवार रात 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई थी। हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा घायल हैं। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। सभी कोरथा गांव के रहने वाले थे।

Image

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। जो बचे हुए लोग थे, वह गांव की तरफ मदद लाने के लिए दौड़ गए। गांव से ग्रामीण दो ट्रैक्टर लेकर आए। लगभग 100 से 50 आदमी भी वहां पर आ गए।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि प्रशासन चाहता तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत नहीं होती। लोगों का कहना है कि पुलिस सिर्फ देखती रही। एंबुलेंस भी समय पर नहीं आई। हम सभी लोगों ने मोटर साइकिल से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Up News : 26 Killed In Kanpur Accident - Kanpur Accident : ट्रॉली के नीचे  एक घंटा दबे रहे लोग, चीखें भी घुट गईं, हादसे में गई 26 की जान - Amar Ujala  Hindi News Live

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर ड्राइवर ने शराब पी रखी थी और मना करने के बावजूद वह गाड़ी चला रहा था। मुंडन भी उसी के बच्चे का था। इस हादसे में वह बच गया है और अब तक फरार है।

गांव में एक-एक करके शवों को लाया गया। गांव में आस-पास के बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तरफ से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है।

यह फोटो कोरथा गांव की है। पोस्टमॉर्टम के बाद सुबह एक-एक करके शवों को गांव लाया गया।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब मृतकों के परिजनों को सरकारी जमीन का पट्टा और जिनके पास घर नहीं है उन्हें पक्का मकान देने के भी निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने दी।

घटना पर मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग कृषि कार्य व माल ढोने के लिए करें। इसमें सवारी कर अपने अमूल्य जीवन को खतरे में न डालें. मुख्यमंत्री आज घायलों से मिलने हैलेट हॉस्पिटल भी जा सकते है।

कोरथा गांव में 26 अर्थियां बनाई गई हैं। रातभर यहां शव आते रहे। लोग लाशों के पास बदहवास से बैठे हैं। कोई लगातार रो रहा है तो किसी के आंसू सूख गए हैं.. बस आंखों में सूनापन है।

इसी गांव के सिया राम ने अपने परिवार के ही 6 लोगों को खो दिया, घर के बाहर मातम और शव हैं। उन्होंने कहा की ड्राइवर शराब पिए था और गड्ढों की वजह से हादसा हुआ। अब कोई मदद उनके परिवार वालो को वापस नही ला पाएगी।

कोरथा गांव में सभी शवों का एक साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा। अंतिम संस्कार के अर्थी तैयार करते लोग।

मृतकों में कई मासूम बच्चे भी हैं शामिल

  • शिवम पुत्र कल्लू (4)
  • जानकी पुत्री कल्लू (5)
  • मिथिलेश पत्नी सफीक (50)
  • केशकली पति देशराज (40)
  • पलक पुत्री राम आधार (4)
  • अंजली पुत्री रामसजीवन (13)
  • किरन पुत्री शिवनायक (15)
  • खुशी पुत्री पुन्तीलाल
  • मनीषा पुत्री रामदुलारे (17)
  • अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह (35)
  • रामजानकी पत्नी छिद्दू (60)
  • कलावती पत्नी रामदुलारे (50)
  • विनीता पत्नी कल्लू (36)
  • तारा देवी पत्नी केवट (50)
  • रवि पुत्र शिवराम (10)
  • छोटू पुत्र राम दुलारे (12)
  • गीता सिंह पति शंकर सिंह ( 50)
  • मायावती पत्नी राम बाबू (50)
  • उषा पत्नी बृजलाल सिंह ( 45)
  • शिवानी पुत्री राम खेलावन (12)
  • रानी पत्नी राम शंकर ( 50)
  • सुनीता पुत्री रंपत निषाद (15)
  • पार्वती पत्नी सियाराम (65)
  • बिंदिया पुत्री राजू (3)
  • प्रीति पुत्री राजाराम (18)
  • सोनिका पुत्री राजाराम (18)

यह भी पढ़ें : History of October 2nd : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 350 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा, 150 से ज्यादा लोगों की गई जान

Sun Oct 2 , 2022
Spread the loveशनिवार रात इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान भयानक मंजर देखने को मिला है। मैच के दौरान दो फुटबॉल टीम के समर्थक आपस में भिड़ गए, जिसके बाद यह देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल मैच में हुई हिंसा और उसके […]

You May Like