Imran Khan के घर छिपे है 30-40 आतंकी, पुलिस ने घेरा

Spread the love

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ Imran Khan के घर को पुलिस टीमों ने घेर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें Imran के घर में 30 से 40 आतंकियों के छुपे होने का इनपुट मिला था। जिसके बाद Imran  के घर जमान पार्क में मिलिट्री ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

PTI ने पाकिस्तान सरकार को दी चेतावनी, कहा- इमरान खान गिरफ्तार हुए तो कड़ी जवाबी कार्रवाई करेंगे

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी पुलिस एवं खुफिया एजेंसियों को बुधवार दोपहर पेशावर कॉप्स कमांडर के घर पर हमले के आरोपियों के इमरान के घर में छिपे होने का इनपुट मिला। जिसके बाद Imran  के घर की घेराबंदी कर दी गई। पुलिस ने आतंकियों को घर से बाहर निकलने का अल्टीमेटम दिया। बताया जा रहा है कि ऐसा न होने पर पुलिस-फोर्स की टीमें इमरान के घर में घुसकर आतंकियों को मारेंगी। इस मर्तबा इमरान के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

पुलिस की ये घेराबंदी उन अटकलों के बाद सामने आई है, जिसमें Imran Khan और उनके समर्थकों के खिलाफ आर्मी एक्ट के आर्टिकल 59 और 60 के तहत कार्रवाई किए जाने की आशंका जताई जा रही थीं। ये धारा असैन्य अपराधों के लिए लगाई जाती है, जिसके अंतर्गत दोषी पाए जाने पर मुजरिम को सजा-ए-मौत तक का प्रावधान है। Imran के खिलाफ आर्मी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की वजह Imran समर्थकों द्वारा सेना की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना बताई जा रही है।

9 मई को सुलगा था पाकिस्तान

बता दें कि Imran Khan की गिरफ्तारी के बाद पिछले दिनों पाकिस्तान में हिंसा फैल गई थी। 9 मई को बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थकों ने पाकिस्तानी सेना से जुड़े आवास पर हमला बोल दिया था। वहां जमकर हिंसा व तोड़फोड़ की गई थी। पाकिस्तान सरकार ने इस हमले के पीछे Imran Khan को जिम्मेदार ठहराया है और उस घटना में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इमरान खान ने कार्यकर्ताओं और नेताओं की ‘अवैध गिरफ्तारी और अपहरण’ की कड़ी निंदा की है। ट्विटर पर एक बयान में उन्होंने कहा कि शाह महमूद कुरैशी और असद उमर को एक हफ्ते से ज्यादा समय हो गया है।

यह भी पढ़ें: http://अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील Zafaryab Jilani का निधन

 240 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Congress की पहली पसंद क्यों हैं Siddaramaiah

Wed May 17 , 2023
Spread the loveनई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सीएम के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। सीएम की रेस में DK Shivakumar और Siddaramaiah का नाम सबसे आगे है। अगले कुछ ही घंटों में कांग्रेस कर्नाटक के नए ‘किंग’ के नाम का ऐलान कर सकती है। हालांकि, […]

You May Like