Bihar के छपरा में जहरीली शराब से 38 ने तोड़ा दम, इस पर मंत्री समीर महासेठ ने कहा, ‘पावर बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे’

Spread the love

सारण में हर घंटे जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा एक-एक कर बढ़ता जा रहा है। अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है। छपरा सदर अस्पताल में बुधवार रात 11 बजे इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के आंखों की रोशनी जाने की खबरें भी सामने आ रह  रही हैं।  इसी तरह 22 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, तो वहीं 5 लोगों मौत की मंगलवार देर रात हुई थी। ग्रामीणों की माने तो संदिग्ध स्थिति में अन्य 3 लोगों की भी मौत हुई है, जिनका पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है। पुलिस ने मामले में 14 लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग कौन हैं, पुलिस ने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया है।

बताया जा रहा है कि मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी। जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था। 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने 20-20 रुपए में देसी शराब के पाउच खरीदकर पिए थे। मारे गए 38 लोगों में से कई का पर‍िवार वाले चुपके से अंत‍िम संस्‍कार भी कर रहे हैं, जबक‍ि 22 शवों का पोस्टमार्टम के बाद अंत‍िम संस्‍कार हुआ है।

मंत्री समीर महासेठ ने दिया बेतुका बयान 

आपको बता दें कि ऐसे में एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री जहरीली शराब के मुद्दे को लेकर विधानसभा में नाराज हो गए, वहीं अब उनके मंत्री समीर महासेठ ने इसको लेकर बेतुका बयान दे दिया है।  दरअसल एक खेल कार्यक्रम में पहुंचने के बाद जब महागठबंधन सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री समीर महासेठ से लोगों की मौत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘खेलकूद से पावर बढ़ाओ – जहरीली शराब बर्दाश्त कर लोगे।’

विधानसभा में जमकर हुआ था हंगामा 

इससे पहले बुधवार को शराब से हुई मौतों को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है। शराबबंदी होने के बाद भी बिहार में बीजेपी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार उस वक्त अपना आपा खो बैठे, जिस वक्त विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सवाल खड़े किए और भाजपा वालों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। जिस पर पहले तो सीएम नीतीश ने शांति से जवाब देने की कोशिश की लेकिन जब भाजपा वालों कां हंगामा काफी बढ़ गया तो उन्होंने अपना धैर्य खो दिया और जमकर बीजेपी वालों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि ‘जब हमारे साथ थे तो शराबबंदी के पक्ष में थे,आज उसी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं, हद ही मचाए हैं ये लोग, ये बर्ताव बिल्कुल भी सही नहीं है।’

यह भी पढ़ें : History of December 15 : सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 309 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लोगों पर चढ़ा 'Lensa App' के 'Magic Avatars' का खुमार, जानिए कैसे करता है काम, क्या आपके लिए है सेफ?

Thu Dec 15 , 2022
Spread the loveइंस्टाग्राम यूजर्स इन दिनों Lensa AI आर्ट ट्रेंड के दीवाने होते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी एआई जनरेटेड अवतार की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। बीते कुछ दिनों से लैंसा दुनियाभर के करोड़ों लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हो […]

You May Like