30 जून का इतिहास :इतिहास में 30 जून की प्रमुख घटनाएं |

Spread the love

Today History (aaj ka itihas) 30 June in Hindi: 1914 में महान स्वतंत्रता सेनानी दादाभाई नौरोजी का निधन और 1947 में भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के लिए बाउंड्री कमीशन के सदस्यों की घोषणा।

साल के छठे महीने का अंतिम दिन यानी 30 जून आने के साथ ही हम इस वर्ष का आधा सफर पूरा कर चुके हैं। साल का 181वां दिन देश दुनिया के इतिहास में बहुत सी घटनाओं के साथ दर्ज है।

वह 1938 में 30 जून का ही दिन था जब बच्चों के सबसे पसंदीदा कार्टून चरित्रों में शुमार सुपरमैन पहली बार कॉमिक्स के पन्नों पर नजर आया था। उसके बाद सुपरमैन दुनियाभर के बच्चों का पसंदीदा किरदार बन गया।

देश दुनिया के इतिहास में 30 जून की तारीख पर दर्ज अन्य महत्त्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1855 : बंगाल के भोगनादिघी में सशस्त्र संथालों ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया।
1914 : महान स्वतंत्रता सेनानी दादाभाई नौरोजी का निधन।
1933 : फासीवाद के खिलाफ एंटवर्प में 50 हजार लोगों ने प्रदर्शन किया।
1934 : जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने अपनी नेशनल सोशलिस्ट पार्टी में विरोधियों का सफाया किया।
1938 : बच्चों का पसंदीदा कार्टून सुपरमैन पहली बार कॉमिक में नजर आया।
1947 : भारत के विभाजन की घोषणा के बाद बंगाल और पंजाब के लिए बाउंड्री कमीशन के सदस्यों की घोषणा।
1960: अमेरिका ने क्यूबा से चीनी का आयात बंद करने का फैसला किया।
1962 : रवांडा और बुरूंडी आजाद हुए।
1990 : पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का विलय।
1997 : हांगकांग से ब्रिटिश हुकूमत खत्म।
2000 : अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका में डिजिटल हस्ताक्षर को कानूनी मान्यता दी।
2005 : स्पेन ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी।
2012 : मोहम्मद मुर्सी मिस्र के राष्ट्रपति बने।

 417 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लखनऊ में लोन मेला, CM योगी आज बांटेंगे 16 हजार करोड़ का कर्ज

Thu Jun 30 , 2022
Spread the loveलखनऊ। राज्य सरकार की रोजगार पहल के तहत गुरुवार को 1.90 लाख लाभार्थियों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि ऋण के रूप में दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोक भवन में एमएसएमई ऋण मेले में 16,000 करोड़ रुपये का वितरण करेंगे। राज्य के सभी जिलों में एक […]

You May Like