West Bengal में Adenovirus से और 4 बच्चों की हुई मौत, जानें क्या हैं इसके लक्षण, कैसे फैलता है ये वायरस 

Spread the love

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एडेनोवायरस का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वायरस को फैलता देख लोगों में इसका खौफ भी बढ़ रहा है। यह वायरस सबसे ज्यादा खतरनाक बच्चों के लिए साबित हो रहा है। जिसकी वजह से बच्चों की जान भी जा रही है। जनवरी की शुरुआत से आज तक इससे 147 मौतें हो चुकी हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की आखिर ये वायरस (Virus) लोगों में कैसे फैलता है और इसके लक्षण क्या-क्या हैं। ताकि आप इस वायरस की पहचान कर सकें।

Adenovirus: कोरोना के बाद अब बंगाल में एडिनोवायरस का कहर! दो बच्चों की मौत  के बाद राज्य में हाई अलर्ट, जानें लक्षण और इलाज सहित पूरी डिटेल

बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा 

आपको बता दें कि एडेनोवायरस (Adenovirus) का खतरा ज्यादातर बच्चों में देखने को मिला है। दो साल और उससे कम उम्र के बच्चे इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। पिछले हफ्ते, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि एडेनोवायरस से संबंधित कुल मौतें 19 थीं। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडेनोवायरस की वजह से रविवार रात से सोमवार दोपहर तक चार और बच्चों की मौत हुई है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

Adenovirus Alert West Bengal 40 children die in 9 Days Adenovirus symptoms  Treatment - Adenovirus: पश्चिम बंगाल में बढ़ा खतरा, 9 दिनों में 40 बच्चों  की मौत, जानें क्या हैं लक्षण और

एडेनोवायरस के लक्षण 

  • सर्दी
  • बुखार
  • गले में खराश
  • सांस लेने में समस्या
  • तीव्र ब्रोंकाइटिस
  • निमोनिया

कैसे फैलता है ये वायरस 

बता दें कि यह वायरस त्वचा (Skin Contact) के संपर्क से, हवा से खांसने और छींकने से और संक्रमित व्यक्ति के मल के माध्यम से फैल सकता है। लोगों के बीच इस वायरस को लेकर इसलिए भी ज्यादा डर बना हुआ है। क्योंकि अब तक, वायरस के इलाज के लिए कोई स्वीकृत दवा या कोई विशिष्ट उपचार नहीं है।

Covid-19: know the difference between coronavirus cold and flu in hindi -  Covid-19:ऐसे पता कीजिए क्या है कोरेाना वायरस, सर्दी और फ्लू में अंतर

इन राज्यों में एडेनोवारस का प्रकोप

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर)-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैजा एंड एंटरिक डिजीज (एनआईसीईडी) के एक हालिया सर्वेक्षण से पता चला है कि 1 जनवरी से मार्च तक पूरे देश में 38 प्रतिशत स्वैब सैंपल एडेनोवायरस-पॉजिटिव पाए गए हैं।  पश्चिम बंगाल से 9 की सूचना मिली है, जो इस गिनती पर सभी भारतीय राज्यों में सबसे अधिक है। तमिलनाडु 19 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर आता है, केरल 13 प्रतिशत के साथ, दिल्ली 11 प्रतिशत के साथ और महाराष्ट्र पांच प्रतिशत के साथ क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें : History of march 14 : ‘पाई दिवस’ के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 329 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP : योगीराज में नवरात्रि पर होगा अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ, हर जिले को मिलेंगे 1-1 लाख

Tue Mar 14 , 2023
Spread the loveचैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाती है। इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है। तो वहीं, योगी आदित्यनाथ सरकार ने चैत्र नवरात्रि को लेकर प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और मंडलों के कमिश्नर को विशेष आयोजन […]

You May Like