Indonesia में 5.6 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही : 20 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

Spread the love

सोमवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में तेज भूकंप के झटके से भारी तबाही होने की खबरें सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक अब तक 20 की मौत और 300 लोगों घायल हो चुके हैं। जकार्ता में सोमवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का एपीसेंटर जावा के सियांजुर में था।

Image

सियांजुर के अधिकारी ने बताया कि एक ही अस्पताल में 20 लोगों की मौत हुई है। इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में टूटी हुई इमारतें दिखाई दे रही हैं। कारों पर मलबा नजर आ रहा है। ये वीडियो आधिकारिक अकाउंट्स से शेयर नहीं किए गए हैं। लोग अपने अकाउंट्स से भूकंप के वीडियो शेयर कर रहे हैं।

Image

इंडोनेशिया के न्यूज चैनल मेट्रो टीवी को इमारत के पास मौजूद अधिकारी ने बताया कि अभी हम केवल इतना कह सकते हैं कि हमने एक महिला और एक बच्चे को बचाया है। एक की मौत हो गई। अभी हम आपसे केवल यही कह सकते हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वो फिलहाल अपनी इमारतों से बाहर रहें, क्योंकि आफ्टरशॉक्स की आशंका है।

Image

हर साल दुनिया में कई भूकंप आते हैं, लेकिन इनकी तीव्रता कम होती है। नेशनल अर्थक्वेक इंफोर्मेशन सेंटर हर साल करीब 20,000 भूकंप रिकॉर्ड करता है जिसमें से 100 भूकंप ऐसे होते हैं जिनसे नुकसान होता। भूकंप कुछ सेकेंड या कुछ मिनट तक रहता है, लेकिन अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा देर तक रहने वाला भूकंप 2004 में हिंद महासागर में आया था। यह भूकंप 10 मिनट तक रहा था।

यह भी पढ़ें : कौन हैं अरुण गोयल ज‍िन्‍हें सरकार ने नियुक्त क‍िया है देश का चुनाव आयुक्त?

 261 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'Govinda Naam Mera' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, विकी-कियारा और भूमि का कॉमेडी अवतार

Mon Nov 21 , 2022
Spread the loveबॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को आपने अब तक सीरियस फिल्मों में देखा होगा, लेकिन बीते लंबे समय से वे अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। इसमें विक्की कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। विक्की के फैंस बेसब्री से उनकी इस […]

You May Like