4G SIM में चलेगा 5G या खरीदना होगा नया सिम कार्ड और फोन: जानिए हर सवाल का जवाब

Spread the love

भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आधिकारिक तौर पर 5G launch कर दिया है। आने वाले कुछ सालों में पूरे भारत में 5G services मिलना शुरू हो जाएंगी। रिलायंस जियो के साथ एयरटेल ने बताया कि जल्द ही 5G सर्विसेस को देशभर में रोलआउट किया जाएगा। भारत में 5G तेज इंटरनेट स्पीड लो लेटेंसी, साथ ही साथ विश्वसनीय कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। ऐसे में कई लोग सोच रहे होंगे कि अब 4G सिम कार्ड का क्या करें? क्या उन्हें दूर करने और 5G को पूरी तरह से अपनाने का समय आ गया है? और उन पुराने 4G स्मार्टफोन का क्या? क्या उन्हें दूर फेंकने और 5G कनेक्टिविटी पर स्विच करने का समय आ गया है? यदि आपके मन में भी ये सवाल उठ रहे हैं और आप कंफ्यूजन की स्थिति में हैं, तो यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना आवश्यक है।

JIO 5G लॉन्च डेट से लेकर स्पीड और प्लान की पूरी जानकारी, जानें यहां |  91mobiles Hindi

भारत में 5G लॉन्च, क्या अब 4G सिम कार्ड फेंकने का समय आ गया है?

– नहीं, फिलहाल कुछ सालों तो बिल्कुल नहीं! 5G के आने के बावजूद, 4G LTE है जो भारत के टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की रीढ़ बना रहेगा। अगले दो सालों में, एयरटेल और जियो जैसे दूरसंचार ऑपरेटर जितना संभव हो सके अपने 5G नेटवर्क का विस्तार करेंगे। तब तक, आपका 4G सिम कार्ड आज की तरह ही काम करता रहेगा।

– 5G अपने शुरुआती दिनों में उतना विश्वसनीय और आसानी से उपलब्ध नहीं होगा जितना आज 4G है। 5G केवल कुछ ही पॉकेट में उपलब्ध होगा, वह भी कुछ ही शहरों में। इसलिए, आपको कुछ क्षेत्रों में केवल 5G स्पीड मिलेगी और 4G वह है जिस पर उद्योग बाकी क्षेत्रों के लिए निर्भर करेगा।

5G in india: कुछ ही घंटों के बाद देश 5जी की दुनिया में रखेगा कदम, PM मोदी  इस दिन लॉन्च करेंगे 5G - The Khabari Babu

– एयरटेल का कहना है कि उसके 4G सिम कार्ड यूज करने वाले ग्राहक बिना सिम कार्ड बदले 5G सर्विसेस का उपयोग तब कर सकेंगे, जब सर्विस उनके क्षेत्र में एक्टिवेट हो जाएगी। इसलिए आपको अपना 4G सिम कार्ड बिल्कुल भी फेंकना नहीं चाहिए। जियो ने अभी तक इस पर कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है।

– हम नहीं जानते कि भारत में 5G सर्विसेस की कीमत कितनी होगी। ऑपरेटरों ने संकेत दिया है कि भारत में 4G सर्विसेस की तुलना में 5G थोड़ा अधिक महंगा है और इसलिए अधिकांश लोगों के लिए 4G अधिक किफायती विकल्प बना रह सकता है। अधिकांश यूजर्स के लिए, 4G LTE सस्ती कीमतों पर पर्याप्त डेटा स्पीड प्रदान करना जारी रखेगा, जबकि 5G हाई स्पीड चाहने वाले प्रो यूजर्स की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

क्या अब किसी काम के नहीं रहेंगे 4G स्मार्टफोन: क्या इन्हें फेंकन का समय आ गया है?

– बिल्कुल भी नहीं। यदि आप 4G स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो 5G प्राप्त करने के लिए इसे फेंकने की कोई आवश्यकता नहीं है। कम से कम अगले कुछ सालों तक को बिल्कुल नहीं, 4G LTE ऑनलाइन होने का प्राइमरी तरीका बना रह सकता है। तो आपका 4G स्मार्टफोन आज की तरह काम करता रहेगा।

– जब 5G चलन में आता है, तब भी आपका 4G फोन और उसका 4G सिम कार्ड अच्छी तरह काम करता रहेगा। आप अपने पुराने फोन से हमेशा कोई न कोई उपयोग कर सकते हैं- जैसे कि आपकी कार के लिए एक GPS नेविगेशन यूनिट या आपके बच्चे के लिए पहला स्मार्टफोन।

 371 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेग्नेंट है नामीबिया से कूनो आई चीता 'आशा', देश में चीतों की आबादी बढ़ने की जगी उम्मीद

Sat Oct 1 , 2022
Spread the loveदो हफ्ते पहले नामीबिया से आठ चीतों में एक मादा चीता को पीएम मोदी ने आशा नाम दिया था। आशा ने गर्भवती होकर इस प्रोजेक्‍ट की सफलता की पहली उम्‍मीद बांध दी है। दरअसल, चीतों की देखरेख कर रही टीम के अधिकारियों के अनुसार आशा में वह सभी […]

You May Like