UP के हाथरस में डंपर से हुए हादसे में 6 कावड़ियों की हुई मौत, गंगाजल लेकर हरिद्वार से जा रहे थे ग्वालियर

Spread the love

UP : कांवड़ यात्रा के दौरान हाथरस में हुए भीषण हादसे में ग्वालियर मध्य प्रदेश के 6 कांवड़ियों की मौत पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेे मृतकाें को श्रद्धांजिल दी है।

cm-yogi-adityanath-and-cm-shivraj-singh-chouhan-expressed-grief-over-death-of-6-kanwariyas-in-hathras.jpg

इसके साथ ही सीएम योगी के आदेश पर हाथरस जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख केे मुआवजे की घोषणा की है। वहीं हादसे के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे मृतकों के परिजन और लोगों ने आगरा-ग्वालियर रोड स्थित सैंया टोल प्लाजा पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। उन्होंने प्रशासन से पांच लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है।

Hathras Road Accident In Sadabad 6 Kanwariyas Died Angry People Blocked The  Agra-gwalior Road - हाथरस: सड़क हादसे में छह कावड़ियों की मौत से आक्रोश,  आगरा-ग्वालियर मार्ग जाम, पुलिस बल ...

गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर आ रहे थे कांवड़िये –

UP : यूपी में आगरा के पास सादाबाद में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों के जत्थे को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे आगरा अलीगढ़ हाईवे स्थित सादाबाद के पास सेंट फ्रांसिस स्कूल पर हुआ था।

DNA Explainer: What is the Kanwar Yatra? Who are Kanwariyas? Where do they  go?

सभी मृतक मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास उटीला के रहने वाले थे। कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर ग्वालियर आ रहे थे। हादसे की सूचना के बाद बड़े पैमाने पर उटीला से आए लोगाें ने आगरा ग्वालियर रोड पर सैंया टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। मुख्यमंत्री ने भी इस हादसे पर शाेक व्यक्त किया है।

कोई फरियादी खाली हाथ न लौटे, खुद रिसीव करें हर कॉल; कभी भी फोन कर परख सकते  हैं व्यवस्थाएं | Yogi Adityanath News; UP CM Yogi Adityanath Warning To  Govt Officer Over

UP : आगरा के पास सादाबाद में देर रात हुए हादसे में पांच कांवड़ियाें की मौत हो गई थी। एक कांवड़िए ने शनिवार सुबह हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। हरिद्वार से कांवड़ लेकर ग्वालियर वापस लौट रहे कांवड़ियाें के साथ ये हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कांवड़िये एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर डंपर ने कांवड़ियाें को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में जबर सिंह रनवीर सिंह, मनोज पाल सिंह, रमेश पाल और नरेश पाल समेत छह की मौत हुई है।

Image

हाथरस जिलाधिकरी ने सभी मृतक कांवड़ियों के परिजन को एक−एक लाख रुपए की मदद देने की घोषणा कर दी है। हादसे की सूचना पाकर आगरा और हाथरस के पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है। आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि डंपर के चालक को पकड़ लिया गया है।

kanwariyas Died in Road Accident: डंपर की चपेट में आकर हाथरस में छह  कांवड़ियाें की मौत, आगरा ग्वालियर हाईवे के टोल प्लाजा पर हंगामा - Six  kanwariyas died after being hit by

UP : हादसे के बाद शनिवार सुबह पुलिस प्रशासन द्वारा कांवड़ियाें के शव को ग्वालियर के उटीला के पास गांव बाँगई खुर्द भेजा जा रहा था। कांवड़ियों के स्वजन सुबह ही सैंया बॉर्डर पहुंच गए। गुस्साए स्वजनाें ने सैया बॉर्डर टोल प्लाजा हाईवे पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया और सडक पर बैठ गए। सूचना मिलते ही तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया।

करीब 45 मिनट तक टोल प्लाजा हाईवे पर आवागमन बंद रहा। शवाें को उत्तर प्रदेश की सीमा पार कराने पहुंचे एसडीएम सदर हाथरस राजकुमार सिंह ने मृतकों के परिजनों से बात कर सरकार द्वारा उनको उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। ग्रामीणाें की मांग पांच पांच लाख मुआवजा दिए जाने की है।

यह भी पढ़ें : Mamta सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से मिले 20 करोड़ कैश, दोनों को ईडी ने किया गिरफ्तार

 639 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi : तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक ने शुरु की भूख हड़ताल, अब आतंकी ने उठाई ये मांग

Sat Jul 23 , 2022
Spread the loveDelhi : दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का प्रमुख यासीन मलिक इन दिनों भूख हड़ताल पर है। यासीन मलिक का कहना है कि उसपर जो मामला विचाराधीन चल रहा है, उसकी सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है। इसके चलते वह बीते […]

You May Like