Meghalaya में BJP नेता के फॉर्म हाउस पर सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ में 73 गिरफ्तार, 6 मासूम बच्चों को भी किया गया रेस्क्यू

Spread the love

Meghalaya : पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मराक (Bernard N Marak) पर कथित तौर पर ‘वेश्यालय’ चलाने का आरोप लगा है। शनिवार (24 जुलाई, 2022) को पुलिस ने मेघालय के तुरा में बीजेपी नेता के फॉर्महाउस पर छापेमारी की। इस दौरान छह नाबालिग बच्चों को भी बचाया गया, जबकि 73 लोग अरेस्ट किए गए। यही नहीं, वहां से करीब 400 बोतल शराब और 500 से अधिक कंडोम बरामद किए गए। इसके बाद से मराक फरार हैं।

Who is Bernard N Marak? Know all about Meghalaya BJP leader as cops rescue  6 children, arrest 73 from 'brothel' run by him

आज इस रैकेट को चलाने के आरोपी मेघालय बीजेपी के उपाध्यक्ष  के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। बर्नार्ड एन मराक सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद से फरार चल रहे हैं। फार्महाउस से छापेमारी में मिली चीजों के बारे में जानकारी देते हुए वेस्ट गारो हिल्स जिले के एसपी विवेकानंद सिंह ने उक्त जानकारी दी थी।

आरोपी बीजेपी नेता पहले था आतंकी –

Meghalaya : छापेमारी के बाद एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि इस कथित सेक्स रैकेट को मेघालय BJP के उपाध्यक्ष और आतंकी से नेता बने बर्नार्ड एन मारक ऑपरेट कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि रिंपू बागान नाम के इस फार्महाउस में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके बाद शनिवार, 24 जुलाई को पुलिस ने यहां छापेमारी कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

Meghalaya BJP Vice President Bernard Marak Accused Of Sex Racket

छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस ने 27 गाड़ियां, 8 दोपहिया, करीब 400 शराब की बोतलें, और 500 कंडोम, धनुष और तीर बरामद किए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू किए गए छह बच्चों में 4 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। ये सभी रिंपू बागान के गंदे और बदबूदार केबिन जैसे कमरों में बंद थे। बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक के इस फार्महाउस में करीब 30 छोट-छोटे कमरे थे। जहां से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था।

बर्नार्ड मराक को फंसाया गया, वेश्यालय चलाने के आरोप राजनीति से प्रेरित :  मेघालय भाजपा प्रमुख - bernard marak implicated politically motivated  meghalaya bjp chief for running ...

Meghalaya : पुलिस की छानबीन में इस बात की जानकारी मिली है कि बीजेपी नेता के फॉर्महाउस से नाबालिग लड़कियों की खरीदफरोख्त भी होती थी। मामले में पुलिस IPC की धारा 366A (नाबालिग लड़की की खरीदफरोख्त), 376 (रेप) और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस मामले के अलावा कई बार मौखिक रूप से लोगों ने फार्महाउस को लेकर शिकायत की थी।

Image

बताते चले कि तुरा एक कस्बाई इलाका है। जहां रिंपू बागान नाम से बीजेपी नेता का फॉर्म हाउस है। इसी फॉर्म हाउस में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। 24 जुलाई की रेड के दौरान कई युवक और युवतियां शराब पीते हुए आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। उन सभी 68 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा, फार्महाउस के मैनेजर, केयरटेकर और तीन अन्य स्टाफ को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन फॉर्महाउस का मालिक बीजेपी नेता फरार हो गया था। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

 639 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ranveer Singh : 3 घंटे में हुआ था रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट, जानें फोटोग्राफर आशीष शाह के बारे में

Wed Jul 27 , 2022
Spread the loveइन दिनों अभिनेता Ranveer Singh अपने न्यूड फोटोशूट के चलते खबरों में बने हुए हैं। रणवीर सिंह के न्यूड फोटोज को लेकर काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है तो दूसरी ओर रणवीर के फोटोशूट को मानसिक […]

You May Like