Delhi Liquor Policy Case: CM अरविंद केजरीवाल को 7वां समन, क्या इस बार होंगे पेश?

Spread the love

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सातवां समन भेज दिया है। बता दे कि ईडी ने मुख्यमंत्री को सोमवार (26 फरवरी) को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले 19 फरवरी को ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वह पेश नहीं हुए। आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी का समन गैर कानूनी है।

ईडी के सामने नहीं पेश हुए केजरीवाल

बता दे कि दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं और इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। इससे पहले बीती 14 फरवरी को भी ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन केजरीवाल छठे समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इससे पहले बीती साल 2 नवंबर, 21 दिसंबर और इस साल 3 जनवरी, 18 जनवरी और 2 फरवरी को भी ईडी केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी कर चुकी थी।

आरोप क्या हैं?

दरअसल, आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए एक्साइज नीति के तहत जिन शराब व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए थे, उन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी और साथ ही मनपसंद शराब व्यापारियों को ही लाइसेंस जारी किए गए। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से इनकार कर दिया। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गड़बड़ी के चलते शराब नीति को रद्द कर दिया था और सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। ईडी ने भी कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें:- Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष समेत इन राशियों को मिलेगा धन का लाभ

 103 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Elon Musk: भारत सरकार के आदेश से एलन मस्क हुए नाराज, जानें क्या कहा?

Thu Feb 22 , 2024
Spread the loveElon Musk: सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफॉर्म में से एक ट्वीटर यानी एक्स को सबसे स्ट्रॉग माना जाता है। लेकिन अक्सर इसको लेकर कोई न कोई दिक्कतें देखने को मिलती है। अभी हाल ही में भारत सरकार ने एक्स (पहले ट्विटर) से कुछ अकाउंट को ब्लॉक करने के […]

You May Like