West Bengal के जलपाईगुड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान आए सैलाब में 8 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा लापता

Spread the love

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में बुधवार (5 अक्टूबर) की रात बड़ा हादसा हो गया। यहां माल नदी (Mal River) में दुर्गा विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ से 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

इस दौरान लोगों को पानी में बहता देख कुछ युवा तेजी से सैलाब के बीच छलांग लगाते दिखे। उन्होंने जान पर खेलकर लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सैलाब के आगे उनकी कोशिश काम नहीं आई। प्रशासन की टीम भी जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थी। चारों तरफ चीख पुकार होने लगी। अभी भी 30-40 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा ने कहा, ‘अचानक अचानक आई बाढ़ और लोग बह गए। अब तक आठ शव निकाले जा चुके हैं और हमने करीब 50 लोगों को बचाया है।’ उन्होंने कहा कि मामूली रूप से घायल हुए 13 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तलाशी और बचाव अभियान चला रही हैं। तलाशी अभियान नीचे की ओर शुरू हो गया है। राज्य के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बुलु चिक बराइक, जो मल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, ने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
आगे उन्होंने बताया, ‘जब घटना हुई मैं मौके पर मौजूद था। कई लोग बह गए थे और पानी का प्रवाह बहुत तेज था। घटना के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे। कई अभी भी लापता हैं।’ बारिक और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए थे।
वहीं जलपाईगुड़ी हादसे पर पीएमओ ने ट्वीट कर दुख जताया है। पीएमओ ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई और लापता लोगों के जल्द मिलने की कामना की। बंगाल में बीजेपी नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जलपाईगुड़ी से दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान मल नदी में अचानक आई बाढ़ कई लोगों को बहा ले गई।

 318 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 2 बजे शुरु होगा वनडे क्रिकेट, सीएम योगी करेंगे मैच का उद्घाटन

Thu Oct 6 , 2022
Spread the loveभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे श्रृंखला का पहला मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्रिकेट मैच का उद्घाटन करेंगे। बारिश की वजह से मैदान गीला है। आज भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ […]

You May Like