18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन, पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ का किए जिक्र

Spread the love

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑल इंडिया रेडियो की एफएम सेवा का विस्तार करते हुए 91 FM ट्रांसमिशन का उद्घाटन किया है। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसकी शुरुआत देश के 85 जिलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है। पीएम ने कहा कि आज से बस कुछ दिन बाद मैं रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं। देश के लोगों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। हमारी पीढ़ी रेडियो की भावुक दर्शक रही है और मुझे खुशी की बात है कि मैं खुद एक दर्शक होने के साथ-साथ एक होस्ट भी बना गया हूं।

Sujan R Chinoy writes: Gujarat or Delhi, PM Narendra Modi's dynamism and  vision have marked his tenure

प्रधानमंत्री ने ऑप्टिकल फाइबर का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से गांवों तक इसकी पहुंच बढ़ रही है और जिस तरह से मोबाइल और डेटा की कीमत में गिरावट आई है उसकी वजह से सूचना तक लोगों की पहुंच और आसान हो गई है। पर्यटन स्थलों में बढ़ रही भीड़ देश में बढ़ रही सांस्कृतिक कनेक्टिविटी का प्रमाण है।

प्रधानमंत्री संग्रहालय और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इनके जैसे अन्य प्रतिष्ठानों के जरिए देश में भावनात्मक और बौद्धिक संपर्क को मजबूत किया जा रहा है। कनेक्टिविटी किसी भी रूप में क्यों न हो वो देश को जोड़ने का काम करती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में तकनीकी क्रांति ने रेडियो और एफएम को एक नया आकार दिया है। ऐसा नहीं है कि रेडियो पिछड़ गया है। यह ऑनलाइन एफएम और पॉडकास्ट के जरिए एक नए रूप में आ गया है। डिजिटल इंडिया ने इसे एक नया श्रोता दिया है।

 218 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vidhya Hospitals & Trauma Center में आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज

Fri Apr 28 , 2023
Spread the loveलखनऊ: केंद्र सरकार की ओर से गरीबों की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज प्रदान कर रही है। लेकिन लोग बड़े सरकारी अस्पतालो तक नही पहुंच पाते है। इसके साथ ही लोग जानकारी के अभाव मे सरकारी स्वास्थ्य का लाभ नही […]

You May Like