मोमिन शाकिब का एक मजेदार वीडियो फिर हुआ वायरल, मैच के बाद की विराट कोहली से मुलाकात

Spread the love

एशिया कप के एक शानदार मुकाबले में भारत ने पकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। रविवार को दुबई में खेले गए इस मैच में आखिरी ओवर तक जंग देखने को मिली। लेकिन आखिर में जीत का ताज भारत के सिर पर सजा। पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी फैन्स के अलग- अलग रिएक्शन आ रहे थे, इसी बीच इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने वाले मोमिन शाकिब का एक वीडियों काफी चर्चा में रहा।

India vs Pakistan, T20 WC | Mujhe Maaro Fame Momin Saqib Celebrates Pakistans Historic Win Over Virat Kohli's India; Video Goes Viral | WATCH Pak Fan

इंस्टाग्राम पर मोमिन शाकिब ने मैच वाले दिन कई सारे वीडियों शेयर किये जिसमें वहाँ एक गजब का रिएक्शन दे रहे हैं जब बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का विकेट गिरा ,तो मोमिन शाकिब यहाँ एम्बुलेंस ढूंढते हुए वीडियों में नजर आये, वह वीडियों में रोते हुए कह रहे हैं “ क्या करें अब बाबरर भी आउट हो गया, रिजवान भी गया। मेरे लिए एम्बुलेंस ले आओ”।

Momin Saqib Ind Vs Pak: PAK की हार पर एम्बुलेंस ढूंढने लगा 'ओ भाई मारो मुझे..' वाला मोमिन, हार्दिक-कोहली भी मिले - Momin saqib reaction after Pakistan loss meeting with virat kohli

 इसके अलावा एक वीडियो में मोमिन शाकिब रोते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें वह टिश्यू से अपने आंसू पोंछ रहे हैं. यहां मोमिन मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम में बैठे हुए हैं और लगातार अपने आंसू पोंछ रहे है। ये वीडियो भी बहुत वायरल हुआ उनका।

आपको बता दें कि मोमिन शाकिब सोशल मीडिया पर एक बड़े सुपरस्टार हैं. वनडे वर्ल्डकप 2019 में जब भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी, उस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने रिएक्शन दिया था कि ओ भाई, मारो मुझे.. तभी से ही मोमिन शाकिब सोशल मीडिया पर लोगों के चहीते बने थे। मैच खत्म होने के बाद मोमिन शाकिब ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारत को मैच जिताने वाले हार्दिक पंड्या से मुलाकात की । विराट कोहली से बात करते हुए मोमिन शाकिब ने कहा कि उम्मीद है दोनों टीमें फाइनल में फिर मिलेंगी।  

 320 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 17 गेंद पर 33 रन जड़े.

Mon Aug 29 , 2022
Spread the loveAsia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने 17 गेंद पर 33 रन जड़े. IND vs PAK: एशिया कप 2018… तारीख थी 19 सितंबर… मैदान था दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और भारतीय टीम के सामने […]

You May Like