Ayodhya : 14 लाख दियो से बन रही विशाल आकृति, बनायी जाएगी राम मंदिर व भगवान राम की आकृति

Spread the love

Lucknow Desk : राम नगरी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर है जिसमे 14 लाख दियो से विशाल आकृति बनायी जा रही है। इन आकृतियों में राम मंदिर व भगवान राम की आकृति के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी की भी आकृति बनायी जायेगी जिसे साकेत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाया जा रहा है। इसके लिए राम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट द्वारा इसका बजट जारी किया गया है।

Diwali 2021 ayodhya lightened up with 12 lakh lamps world record ayodhya  deepotsav 2021 See photos pcup | Ayodhya Deepotsav 2021:12 लाख दीयों से  जगमग हुई रामनगरी, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, फोटोज में देखें ...

दरअसल 14 लाख दियों से बन रही इस आकृति को 13 जनवरी तक बना लिया जाएगा। 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक यह आकृति यूँ ही बनी रहेगी।बता दे कि बिहार के भागलपुर कहलगाँव से श्री राम अभ्युदय यात्रा केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के नेतृत्व में निकाली जा रही है जो 13 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सहित बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। साकेत महाविद्यालय के इसी प्रांगड़ में इन दीपों की आकृति का निर्माण पूरा होगा।

 156 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kalyaan : उद्धव ठाकरे ने कल्याण लोकसभा का किया दौरा

Sun Jan 14 , 2024
Spread the loveLucknow Desk : शनिवार को कल्याण लोकसभा के दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर जमकर निशाना साधा। कल्याण पूर्व की शिवसेना शाखा के प्रांगण में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि गद्दारों के परिवारवाद को मिटाना है और आगामी […]

You May Like