America स्थित Google डाटा सेंटर में हुआ बड़ा हादसा, आग लगने से तीन कर्मचारी झुलसे

Spread the love
America : सर्च इंजन गूगल (Google) के अमरीका स्थित काउंसिल ब्लफ्स डेटा सेंटर में हादसे की खबर सामने आ रही है। मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार शार्ट सर्किट की वजह से धमाका हुआ है। इस हादसे में गूगल के तीन कर्मचारी गंभीर से घायल बताये जा रहे हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काउंसिल ब्लफ्स पुलिस विभाग ने बताया कि यह घटना सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11:59 बजे हुई। डेटा सेंटर की इमारतों के करीब एक सबस्टेशन पर तीन इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे थे, जब एक आर्क फ्लैश (एक इलेक्ट्रिक विस्फोट) हुआ, जिससे तीनों इलेक्ट्रीशियन गंभीर रूप से झुलस गए।
google_data_center.jpg
एक रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से नेब्रास्का मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जबकि दो अन्य को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। नेब्रास्का मेडिकल सेंटर काउंसिल ब्लफ्स से थोड़ी दूरी पर है, जो आयोवा-नेब्रास्का सीमा पर पड़ता है। काउंसिल ब्लफ्स पुलिस विभाग के अनुसार, जब उन्हें मेडिकल इमरजेंसी के लिए ले जाया गया, तो तीनों लोग होश में थे और सांस ले रहे थे। अभी उनके लेटेस्ट हेल्थ अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।
Three Electricians Suffer Serious Burn Injuries at Google Data Centre in  Council Bluffs – Bharat News India

कहां-कहां हैं गूगल के डेटा सेंटर?

America : आपको बता दें कि ई तरह के देता सेंटरों में गूगल बड़ी बड़ी ड्राइव्स और कंप्यूटर में डाटा स्टोर करता है। यहां अंदरूनी और बाहरी नेटवर्क सुविधाएं, कूलिंग के इंतजाम और कई किस्म के सॉफ्टवेयरों का एक बड़ा सा सीक्रेट कैंपस गूगल डेटा सेंटर की शक्ल में दिखाई देता है। ये डेटा सेंटर दुनियाभर में कई जगहों पर गूगल ने बनाए हैं। उत्तर अमेरिका में बर्कले काउंटी, काउंसिल ब्लफ्स, डगलस काउंटी, जैक्सन काउंटी, लेनोइर, मांटगोमरी काउंटी, माएज काउंटी, द डैललेस, हैंडरसन और रेनो में एक एक गूगल सेंटर है।

Google data center swaps diesel generators for batteries - 9to5Google

यह भी पढ़ें : Google में नौकरी के लिए युवक ने किया 39 बार आवेदन! हर बार हुआ रिजेक्ट, 40वें प्रयास में मिली नौकरी

 783 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bharat में बैन होंगे सस्ते चाइनीज मोबाइल फोन, जानिए क्या है असल वजह

Tue Aug 9 , 2022
Spread the loveBharat में चाइनीज ऐप्स के बैन के बाद अब चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के कुछ मोबाइल फोन पर बैन लगाने की तैयारी हो चुकी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत जल्द ही चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के ऐसे स्मार्टफोन पर बैन लगा सकता है जिनकी कीमत 12,000 रुपए […]

You May Like