America में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, 6 साल के बच्चे ने शिक्षक को मारी गोली

Spread the love

अमेरिका के वर्जीनिया में 6 साल के एक छात्र ने शुक्रवार को अपने स्कूल में एक टीचर को गोली मार दी। कक्षा एक में पढ़ने वाले इस छात्र का टीचर के साथ विवाद हुआ था। न्यूपोर्ट न्यूज शहर की पुलिस और स्कूल मैनेजमेंट ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गोली चलने की घटना कोई दुर्घटना नहीं थी। पुलिस ने कहा कि रिचनेक एलिमेंट्री स्कूल में गोलीबारी की घटना में हालांकि कोई छात्र जख्मी नहीं हुआ।

स्थानीय पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बच्चा छह साल का छात्र है। वह अभी पुलिस हिरासत में है। यह एक आकस्मिक शूटिंग नहीं थी।” पुलिस ने कहा कि पीड़ित शिक्षिका 30 साल की है और उसकी चोट जानलेवा है।”

शहर के स्कूलों के अधीक्षक जॉर्ज पार्कर ने कहा, “मैं सदमे में हूं, और निराश हूं। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए समुदाय के समर्थन की आवश्यकता है कि बंदूकें बच्चों की पहुंच में न हों।” आपको बता दें कि स्कूलों में गोलीबारी की घटनाओं ने संयुक्त राज्य अमेरिका को त्रस्त कर दिया है।

पिछले मई में टेक्सास के उवाल्डे में एक 18 वर्षीय बंदूकधारी ने 19 बच्चों और दो शिक्षकों की हत्या कर दी थी। गन वायलेंस आर्काइव डेटाबेस के अनुसार, पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका में अनुमानित 44,000 बंदूकों से संबंधित मौतें हुईं। उनमें से लगभग आधे हत्या के मामले, दुर्घटनाएं और आत्मरक्षा की थीं, और आधे मामले आत्महत्याएं थीं।

यह भी पढ़ें : GM सरसों पर किस वजह से चल रहा है विरोध? उठ रही है रोक लगाने की मांग

 237 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निर्देशक अभिषेक कपूर दिखाएंगे Ajay Devgan का अनदेखा अवतार, भतीजे अमन देवगन इसी फिल्म से करेंगे डेब्यू

Sat Jan 7 , 2023
Spread the loveनेपोटिज्म को प्रमोट करने का टैग हासिल कर चुके करण जौहर से इस बार एक बड़ा मौका चूक गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार अजय देवगन का भतीजा अमन देवगन भी जल्दी ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाला है। दिलचस्प बात ये है कि अमन […]

You May Like