Aaj ka Rashifal 11 July: मेष समेत इन राशियों के लोग न लें कोई रिस्क, ये लोग करें पीली वस्तु का दान

Spread the love

ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध मिथुन राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा नीच के होकर वृश्चिक राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में वक्री गति से हैं। स्‍वग्रही गुरु मीन राशि में गोचर में हैं।

राशिफल-

मेष-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान भरपूर साथ देगा। व्‍यापारिक लाभ भी होगा लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-व्‍यवसायिक सफलता मिलने का योग है। छुट्टी सा महसूस करेंगे। आनंद की प्राप्ति होगी। प्रेमी-प्र‍ेमिका की मुलाकात होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रु नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। नकारात्‍मक ऊर्जा के साथ प्रेम सम्‍बन्‍ध में न बंधे। नुकसान हो सकता है। व्‍यापार मध्‍यम है। बजरंग बली के मंदिर में लाल वस्‍तु अर्पित करें। शुभ होगा।

सिंह-गृहकलह के शिकार हो सकते हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलेगा। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-व्‍यापारिक सफलता मिलने का योग है। आपमें भरपूर एनर्जी है। यह शुभ एनर्जी है, अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार भरपूर सहयोग देगा। लाल वस्‍तु का दान करते रहें और अच्‍छा होगा।

तुला-धन का आवक बढ़ेगा लेकिन धन के मार्ग का जरूर ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। निवेश करने से बचें। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। भाग्‍य साथ देगा। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-चिंतित बने रहेंगे। किसी बात को लेकर बहुत ज्‍यादा सोचेंगे। काल्‍पनिक भय आपको परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान भी मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलता रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। यात्रा में लाभ होगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। अद्भुत समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-व्‍यापारिक सफलता मिलने का योग है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। कोई जोखिम नहीं दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-धार्मिक बने रहेंगे। धर्म-कर्म में हिस्‍सा लेंगे। यात्रा में लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापारिक सफलता मिलने का योग बन रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

 415 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज का इतिहास: लोकल रेलगाड़ियों में सिलसिलेवार बम धमाकों से हिल गई थी मुंबई

Mon Jul 11 , 2022
Spread the loveपिछले कुछ दशकों से आतंकवाद दुनियाभर में एक नासूर बनकर उभरा है। ग्यारह जुलाई को आतंकवाद ने देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई को एक ऐसा जख्म दिया था, जिसकी टीस समय के साथ-साथ बढ़ती चली गई। मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में से कुछ में 11 जुलाई, 2006 को […]

You May Like