Aaj Ka Rashifal 3 September 2022: मिथुन सहित इन राशियों को बिजनेस में होगा मुनाफा, जानिए अन्य राशियों का दैनिक राशिफल

Spread the love

Aaj Ka Rashifal 3 September 2022: आज 3 सितंबर,शनिवार का दिन के साथ भाद्रपद मास की सप्तमी तिथि है। बता दें कि सप्तमी तिथि दोपहर 12 बजकर 27 तक रहेगी। उसके बाद अष्टमी तिथि लग रही है। आज का शुभ दिन है। आज का दिन हर प्रकार के शुभ कार्यों के लिए, किसी भी प्रकार के महत्वपूर्ण व्यवसाय,कैसा भी निर्माण कार्य,आध्यात्मिक अनुष्ठान, घरेलू कार्य तथा किसी भी नवीन चर्चा हर प्रकार यात्रा का आरंभ एवं किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधियों को आरम्भ करने के लिए अति शुभ रहेगा। जानिए एस्ट्रोलॉजर लता शर्मा से राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपका दिन।

Horoscope Today 3 september 2022 : Todays Horoscope Prediction In Hindi, Aaj  Ka Rashifal Horoscope Today 3 september 2022 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल 3  सितंबर 2022 : तुला राशि वाले

राशिफल-

मेष-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है। थोड़ा धैर्य के साथ धीरे चलाएं। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चलते रहेंगे। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक संतुलन बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कर्क-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय रहेगा। लिखने-पढ़ने वालों के लिए बेहतर समय है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी बहुत अच्‍छा दिख रहा है आपका। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। और अच्‍छा होगा।

horoscope tomorrow aaj ka rashifal 2022 future predictions todays lucky and  unlucky rashi zodiac signs 5 august 2022 friday - Astrology in Hindi -  Rashifal : 5 अगस्त को सूर्य की तरह

सिंह-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन गृहकलह की भी आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। बजरंग बाण का पाठ करें।

कन्‍या-बहुत अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य में निखार आएगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ संकेत है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-धन का आवक बढ़ेगा लेकिन धनहानि की भी आशंका है, यदि निवेश करेंगे तो। कुटुम्‍बीजनों में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Horoscope today 3 June 2022 aaj ka rashifal astrology prediction for gemini  libra and other zodiac signs | Horoscope 3 June 2022: मेष को कष्ट तो मीन को  हो सकती है धन

धनु-मन चिंतित बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान बढ़िया, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम समय रहेगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा होगा।

मकर-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। राजनीतिक लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-जोखिम से उबर चुके हैं। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान-व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। लाल वस्‍तु पास रखें।

 390 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2024 से पहले Yogi Govt. का बड़ा प्लान, OBC की 17 जातियों को SC में शामिल कराने की तैयारी

Sat Sep 3 , 2022
Spread the loveYogi Govt. : हाल ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ओबीसी की 18 जातियों को एससी में शामिल करने का नोटिफिकेशन रद्द किया है। इसके बाद इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का अब ठोस हल मिलता नजर आ रहा है। यूपी की बीजेपी सरकार जल्द ही 17 […]

You May Like