Aaj ka Rashifal 8 July: मीन समेत इन राशि वालों को लग सकती है चोट

Spread the love

Today Horoscope 8 July 2022: ग्रहों की स्थिति-मंगल और राहु मेष राशि में हैं। शुक्र वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध मिथुन राशि में हैं। चंद्रमा और केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में और गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित होता दिख रहा है। जीवनसाथी का साथ और स्‍वास्‍थ्‍य दोनों प्रभावित होता दिख रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-शत्रुओं का पराभव हो जाएगा। नुकसान आपको नहीं होगा। पैरों में थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। राजसत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।मिथुन-रौब और रुआब बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य के दृष्टिकोण से शुभ समय है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है लेकिन कोई खराबी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। हरी वस्‍तु पास रखें।

कर्क-बहुत सावधानीपूर्वक आगे बढ़ें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति भी अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी कोई नई शुरुआत करना आपके लिए ठीक नहीं दिख रहा है। थोड़ा मध्‍यम समय है। बजरंग बली की शरण में बने रहें। बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ समय है। प्रेम और संतान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। सारी चीजें शुभ दिख रही हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-आय का कोई नया मार्ग प्रशस्‍त हो सकता है। अचानक धन लाभ हो सकता है लेकिन मार्ग पर ध्‍यान दें। गलत मार्ग से पैसे आएंगे तो आगे चलकर नुकसान हो सकता है। अभी निवेश न करें। वाणी पर नियंत्रण रखें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शरीर में रिएक्‍शन हो सकता है। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्‍यान दें। तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। कुछ परेशानी दिख रही है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें। शुभ होगा।

वृश्चिक-चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। नेत्र विकार, सिरदर्द, साझेदारी में थोड़ी समस्‍या रहेगी। संतान और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी जिससे मन थोड़ा दु:खी हो जाएगा। उस पर काबू रखें। कुछ अनर्थ नहीं दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-स्थिति सही कही जाएगी। कोई समस्‍या की बात नहीं है लेकिन नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। पुराना व्‍यापार सकुशल चलता रहेगा। पिता और स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-सामाजिक छवि न खराब होने पाए, ध्‍यान रखिएगा। बाकी किया गया प्रयास सफलतादायक होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में थोड़ा कष्‍ट दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति बड़ी अच्‍छी है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

मीन-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। मां काली की अराधना करें। कोई सफेद वस्‍तु काली मंदिर में अर्पित करें। शुभ होगा।

 365 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History Today, 8 July: क्यों है आज का दिन खास, जानें 8 जुलाई का इतिहास

Fri Jul 8 , 2022
Spread the loveइतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 8 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी […]

You May Like