Aaj ka Rashifal 17 June 2022: मिथुन समेत इन राशियों के जातक पड़ सकते हैं परेशानी में, ये लोग नीली वस्तु रखें पास

Spread the love

Aaj ka Rashifal 17 June 2022 : ग्रहों की स्थिति-शुक्र और राहु मेष राशि में हैं। बुध वृषभ राशि में हैं। सूर्य मिथुन राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा मकर राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में हैं। गुरु और मंगल मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

Aaj ka Rashifal 17 June 2022: 17 जून 2022 को ये राशियां मचाएंगी तबाही, कुछ राशि के लोग हो जायेंगे बर्बाद तो कुछ को मिलेगी सफलता | Aaj ka Rashifal 17 June

Aaj ka Rashifal 17 June 2022

मेष-व्‍यवसायिक सफलता का योग बन रहा है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी हो चुकी है। व्‍यापार में कुछ नई स्थिति पैदा हो रही है जो बड़ी सकारात्‍मक और शुभ है। शनिदेव की अराधना करते रहें। अच्‍छा होगा।

वृषभ-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति अद्भुत है। कोई नीली वस्‍तु पास रखेंमिथुन-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कर्क-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। प्रेम, संतान, स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत शुभ है। नीली वस्‍तु का दान करें। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करें और अच्‍छा होगा।

सिंह-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्‍त होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान मध्‍यम है लेकिन व्‍यापार आपका बहुत सही है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं होगी। संतान पर थोड़ा ध्‍यान रखें। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन कलहकारी सृष्टि का भी सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब अद्भुत है। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। संतान की ओर से कुछ सुखद समाचार की प्राप्ति होगी। शुभ दिन है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-रुपए-पैसे का आगमन बढ़ेगा। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। वाणी अनियंत्रित न करिएगा अन्‍यथा नुकसान की आशंका है। निवेश अभी न करें। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब अद्भुत दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मकर-सितारों की तरह चमक रहे हैं। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। प्रेम और व्‍यापार सब अद्भुत है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान बहुत बढ़िया है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी शुभ होगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

 391 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of June 17 : स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी अमेरिका को फ्रांस से तोहफे में मिला, जानिए आज का इतिहास

Fri Jun 17 , 2022
Spread the loveHistory of June 17 : ताजमहल को भारत की पहचान के तौर पर देखा जा सकता है तो ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ को अमेरिका की पहचान कहा जा सकता है। आज की पीढ़ी के लिए यह तथ्य रोचक हो सकता है कि ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ अमेरिका को फ्रांस की […]

You May Like