पुराने दिनों को याद कर रो पड़े Aamir Khan, बोले- अब्बा जान के पास कभी नहीं थे पैसे, मां हमेशा लंबे पैंट खरीदती थी ताकि ज्यादा दिन चले

Spread the love

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आमिर की फैन फॉलोइंग का भी कोई जवाब नहीं है फैंस एक्टर को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भले ही आज वह करोड़ों के मालिक हैं लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब वह काफी मुश्किल दौर से गुजरे थे।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपने पुराने दिनों को याद किया. आमिर खान ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह दस साल के थे तो उनके परिवार ने बहुत मुश्किल दिन देखे हैं. सुररस्टार ने इस इंटरव्यू में बताया कि, ‘हमें अब्बा जान को देखकर काफी तकलीफ होती थी क्योंकि वह बहुत ही साधारण इंसान थे. शायद वह इस बात को नहीं समझ सके थे कि उन्हें इतना कर्ज नहीं लेना चाहिए था।’

आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोड्यूसर थे. उनका कहना है कि कई बार फिल्मों की टिकटें ब्लैक में बिक जाया करती थीं इसलिए जो प्रोड्यूसर हुआ करते थे. उनको पूरा पैसा नहीं मिलता था. एक्टर का कहना था कि उनके पिता की कुछ फिल्में चलीं, लेकिन उनके पास कभी पैसा नहीं था, उन्हें तकलीफ में देखकर उन्हें भी काफी बुरा लगता था. पैसों के लिए लोगों के फोन आते थे. जिसके चलते उनका झगड़ा हो जाया करता था. आमिर ने अपने इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी कई सारी बाते की. जिन्हें याद करते हुए एक्टर इमोशनल भी हो गए।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, आमिर खान की लास्ट फिल्म लाल सिंह चड्ढा थी. जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिल्म फ्लॉप साबित हुई. बॉक्स ऑफिस के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया. जहां उसे काफी पसंद किया गया।

यह भी पढ़ें : ‘Bharat Jodo Yatra’ के बाद 26 जनवरी से ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरु करेगी कांग्रेस, क्या है प्रियंका गांधी का प्लान

 366 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi के बाद अब UP की लड़कियां भी स्कूल में सीखेंगी बिजनेस के गुर, 54 कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में दिया जायेगा व्यावसायिक प्रशिक्षण

Sun Dec 4 , 2022
Spread the loveउत्तर प्रदेश की बेटियों की शिक्षा और उनके कौशल को निखारने के लिए निरंतर प्रयास कर रही योगी सरकार ने अब एक और पहल की है। अब बेटियों को स्कूल में ही व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए कौशल विकास मिशन को जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल […]

You May Like