CM Arvind Kejriwal: तेजी से घट रहा CM केजरीवाल का वजन, AAP ने जताई चिंता

Spread the love

CM Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। सूत्रों से की तरफ से बताया जा रहा है कि अब तक केजरीवाल का वजन काफी घट गया है। दरअसल, 21 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद से अब तक केजरीवाल का साढ़े चार किलो वजन कम हुआ है। सीएम के घटते वजन पर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है। तिहाड़ जेल प्रशासन के से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल बिल्कुल ठीक हैं। जेल के डॉक्टरों ने ऐसी कोई चिंता जाहिर नहीं की है।

आप मंत्री आतिशी ने एक्स पर दी जानकारी

वहीं आप मंत्री आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि अरविंद केजरीवाल को गंभीर डायबिटीज है। स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद, वह देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते थे। गिरफ्तारी के बाद से अब तक, अरविंद केजरीवाल का वजन 4.5 किलो घट गया है। यह बहुत चिंताजनक है। आज भाजपा उन्हें जेल में डाल कर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रही है। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी इन्हें माफ नहीं करेगा।

केजरीवाल की याचिका पर आज होगी सुनवाई

बता दे कि मंगलवार को आप सांसद संजय सिंह कोर्ट की जमानत पर बाहर आ गए। वहीं आज दिल्ली हाईकोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होगी। केजरीवाल ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। इसके बाद हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब मांगा था। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को अपना जवाब पेश किया।

यह भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय, दूर होंगे हर कष्ट

 76 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Taiwan Earthquake: ताइवान में 7.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप, कई इमारतें ढही

Wed Apr 3 , 2024
Spread the loveTaiwan Earthquake: ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार को भूकंप आया। जिसकी 7.5 तीव्रता रही। भूकंप के कारण वहां बड़े स्तर पर तबाही देखने को मिली है। भूकंप के कारण कई ऊंची-ऊंची इमारतें ढह गई हैं। इसके अलावा जापान और फिलीपींस में भी झटकें महसूस किए गए। ताइवान […]

You May Like