AAP सांसद हरभजन सिंह ने PCA पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम मान से की शिकायत, कहा- क्रिकेट में हो रही है गड़बड़

Spread the love

भारत के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के कुछ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीसीए के मुख्य सलाहकार हरभजन सिंह ने एसोसिएशन के कुछ अधिकारियों पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है।

पूर्व महान ऑफ स्पिनर ने इस संबंध में पीसीए सदस्यों और संघ की जिला ईकाइयों को एक पत्र भेजकर उनसे एसोसिएशन की मौजूदा व्यवस्था का पूरजोर तरीके से विरोध करने की मांग की है। हरभजन के मुताबिक पीसीए के मौजूदा अधिकारी अपने अवैध कार्यों को छिपाने के लिए वे एसोसिएशन की औपचारिक बैठकें नहीं बुला रहे हैं और खुद सारे फैसले ले रहे हैं।

Harbhajan Singh- India TV Hindi News

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में बड़े स्तर पर चल रही फर्जी मेंबरशिप और गैर कानूनी गतिविधियों की शिकायत ना सिर्फ सीएम भगवंत मान और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से की है, बल्कि पीसीए स्टेक होल्डर के नाम खुली चिट्ठी लिखकर 150 लोगों को गैर कानूनी ढंग से सदस्यता देने का पर्दाफाश भी किया है।

Harbhajan Singh Allegations Against Punjab Cricket Association Chief Writes Open Letter To CM Mann

खास बात यह कि हरभजन सिंह पीसीए के चीफ एडवाइजर हैं और पीसीए प्रेसिडेंट गुलजार इंद्र चहल उनके करीबी दोस्त रहे हैं। पंजाब में सरकार बनने के बाद ट्राइडेंट ग्रुप के मालिक राजेंद्र गुप्ता को पीसीए प्रेसिडेंट पद से हटाकर चहल और हरभजन की टीम को कमान सौंपी गई थी।

हरभजन और चहल की दोस्ती का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि राज्यसभा का नामांकन पत्र भरने के लिए भज्जी अपने पारिवारिक सदस्य की बजाय गुलजार सिंह चहल के साथ विधानसभा आए थे। इतना ही नहीं, राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद हरभजन सिंह का सदस्यता प्रमाण पत्र लेने गुलजार सिंह चहल ही स्पीकर के ऑफिस पहुंचे थे।

भज्जी ने खुले पत्र में लगाया ये आरोप

हरभजन ने पत्र में आरोप लगाया है कि मौजूदा अध्यक्ष पीसीए में अपना दबदबा बनाने के लिए 150 लोगों को गैर कानूनी ढंग से वोटिंग के अधिकार सहित सदस्यता दे रहे हैं ताकि अगर कभी वोटिंग हो तो वह अपने पद के लिए बहुमत हासिल कर सकें। नए लोगों को सदस्यता देने के लिए न तो ऊपरी काउंसिल की मंजूरी ली गई और न ही जर्नल बॉडी की मीटिंग बुलाई गई है। हरभजन ने कहा है कि बीसीसीआई इस तरह की गतिविधियों की इजाजत नहीं देता लिहाजा पीसीए में चल रही इन अनुचित गतिविधियों की सूचना देना मुख्य सलाहकार होने के नाते उनका कर्तव्य बनता है।

यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ की सुकना लेक पर मनाया जा रहा है 90वां Air Force Day, नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म का किया गया अनावरण

 322 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gujarat : एटीएस ने हेरोइन ड्रग्स से लदी एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा, 350 करोड़ रुपये के थे ड्रग्स

Sat Oct 8 , 2022
Spread the loveGujarat :आईसीजी यानी इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस को संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने शनिवार को एक संयुक्त अभियान में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास 50 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स से […]

You May Like