AC Blast: भीषण गर्मी में क्यों फट रहे एसी?, जानें वजह

Spread the love

AC Blast: गर्मी के तेवर देखकर हर कोई हैरान और परेशान हैं। मौसम के बढ़ने तापमान ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। इस मौसम में एक तरफ जहां लोग डिहाइड्रेशन और लू का शिकार हो रहे हैं। वहीं कहीं भी कोई चीज में आग लग रही है। इसी क्रम में एसी फटने, आग लगने की खबरें बहुत तेज होती जा रही हैं, और लगातार इससे जुड़े नए-नए मामले सामने आ रहे हैं।

गर्मी के कारण एसी और कंप्रेसर हीट बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और इससे तेजी से आग लग रही है। तपता हुआ गर्म मौसम तो एसी के लिए खतरा बन ही रहा है, साथ ही हमारी कुछ गलतियों की वजह से भी एसी में आग लगने का खतरा बढ़ रहा है। इसी क्रम में आइए जानते हैं एसी को आग लगने या फटने से कैसे रोका जा सकता है?

सर्विसिंग कराना

बता दे कि एसी को लेकर ये कहा जाता है कि इसे 600 घंटे चलाने के बाद इसकी सर्विसिंग होना जरूर करवाना चाहिए। आगर आप एक दिन में कितने घंटे एसी चलाते हैं, उस हिसाब से कैलकुलेट करके ये देख लें कि आपके एसी को सर्विस की जरूरत कितने दिन के बाद हो सकती है।

Gas भरवाते हुए कभी नहीं देते ध्यान

कभी भी एसी खरीदते समय कंप्रेसर के हिसाब से जो गैस आती है, वही गैस डलवानी चाहिए। उदाहरण के तौर पर अलग-अलग कंप्रेसर को देखते हुए AC में R32, R22 या R410A गैस डाली जाती है। हर गैस की कपैसिटी अलग-अलग होती है। इसी इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

10-12 मिनट के लिए बंद करना

इस 46 से 48 डिग्री वाले मौसम में अगर आप एसी को लगातार 2-3 घंटे चला रहे हैं तो आपको इसे बीच-बीच में 10-12 मिनट के लिए बंद करना चाहिए। इससे कंप्रेसर ठंडा भी होता रहेगा, क्योंकि लगातार चलने से ओवरहीट होकर इसमें आग लगती है।

आउटर यूनिट पर पानी का छिड़काव

एसी के आउटर यूनिट पर पानी का छिड़काव करके भी ओवरहीटिंग से बचाया जा सकता है। हालांकि ध्यान इस बात का रखना चाहिए कि उस समय सारे पावर ऑफ रहे ताकि करंट लगने का खतरा न रहे।

ऐसा किया तो धूप का असर होगा कम

अगर आपके पास स्प्लिट एसी है तो कोशिश करें कि उसके आउटडोर यूनिट को शेड में रखें क्योंकि डायरेक्ट धूप लगने से ये तेजी से ओवरहीट होता है। अगर ये शेड के नीचे होगा तो इसपर 6-7 डिग्री टेम्प्रेचर का कम असर होगा।

यह भी पढ़ें:- Sanjay Raut: कंगना रनौत पर संजय राउत का बड़ा बयान, बोले- कुछ लोग वोट देते है तो कुछ थप्पड़

 55 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bahraich News: आठ दिन बाद मिला किशोर का शव, परिजनों में कोहराम

Sat Jun 8 , 2024
Spread the loveBahraich News: बहराइच जिले के जंगल से सटे घाघरा नदी में पानी पीते समय आठ दिन पूर्व एक किशोर डूब गया था। उसका शव शनिवार सुबह घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कहां का है मामला? दरअसल, […]

You May Like