NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित, आंकड़ों ने दी यूपी सरकार को भी राहत

Spread the love

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता लगातार दूसरे वर्ष 2021 में सबसे सुरक्षित शहर के रुप में उभरा है। रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता में  प्रति लाख जनसंख्या पर सबसे कम अपराध दर्ज किए गए हैं।

NCRB
NCRB

वहीं नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो (NCRB) के ताजा आंकड़ों ने उत्तर प्रदेश शासन को भी बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर काफी सख्त है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर अक्सर हमलावर रहता है। एनसीआरबी ने 2021 के क्राइम के आंकड़े जारी किए हैं, जिसके मुताबिक पूरे देश में सांप्रदायिक हिंसा के 378 मामले दर्ज हुए। जिसमें उत्तर प्रदेश में सिर्फ एक ही मामला दर्ज हुआ।

Anti-CAA riots turning extremely violent in cities of Uttar Pradesh

जबकि महाराष्ट्र में 100, झारखण्ड में 77, बिहार में 51 और हरियाणा में 40 मामले दर्ज हुए। इस मामले में राजस्थान पांचवें नंबर पर है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2019 और 2020 में एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। इसे योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक आपराधिक मामले दर्ज की गयी कमी –

इतना ही नहीं एनसीआरबी के डाटा से यह भी खुलासा हुआ है कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में भी यूपी में कमी आई है। देश की तुलना में साईबर क्राइम में भी यूपी में कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक 2019 में यूपी में बच्चों के खिलाफ 18943 मामले दर्ज किए गए जबकि 2021 में यह घटकर 16838 हो गए।

uppolice.gov.in| Official Website of Uttar Pradesh Police

2019 में यूपी में महिलाओं के खिलाफ 59853 मामले दर्ज किए गए जो 2021 में घटकर 56083 हो गए। यूपी में 2019 में साइबर क्राइम के 11416 मामले दर्ज किए गए जो 2021 में घटकर 8829 हो गए। आंकड़ों से साफ है कि कानून व्यवस्था को लेकर योगी मॉडल कारगर दिख रहा है।

How to Read the Latest Crime Against Women Data? – The Leaflet

2019 की तुलना में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 6.2 फ़ीसदी की कमी आयी है। बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में 11.11 फ़ीसदी की कमी और साइबर क्राइम के मामले में भी 22.6 फीसदी की आई कमी देखने को मिली है।

ADG Prashant Kumar comments on viral video case of Ghaziabad elderly  beating | Zee News

एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश में पुलिस अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभा रही है। यही वजह है कि एनसीआरबी के आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। किसी भी कीमत पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

यह भी पढ़ें : History of August 30 : मरने के बाद भी भारतीय सेना की सेवा करने वाले बाबा हरभजन सिंह के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 414 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कमाल आर खान को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, आज बोरीवली कोर्ट में होंगे पेश

Tue Aug 30 , 2022
Spread the loveकमाल आर खान को मुबंई पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। कमाल आर खान को एक विवादित ट्वीट के कारण गिरफ्तार किया गया है, जो उन्होंने साल 2020 में किया था। मुबंई पुलिस ने बताया है कि आज उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया जायेगा। कमाल खान […]

You May Like