Ayodhya News: महिला सिपाही पर हमला करने वाला आरोपी अनीस एनकाउंटर में ढेर

Spread the love

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सरयू एक्सप्रेस में एक महिला कांस्टेबल पर हमले के मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में मुख्य आरोपी अनीस को पूरा कलंदर अयोध्या में मुठभेड़ में मार गिराया गया, जबकि उसके दो साथियों आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू को इनायतनगर से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

यूपी:सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर  में ढेर, So समेत तीन पुलिसकर्मी घायल - Ayodhya Crime News Saryu Express  Train Lady ...

बता दे कि सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त को महिला कांस्टेबल पर हमला हुआ था। महिला को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी के साथ हुई बर्बरता का खुलासा सटीएफ प्रमुख अमिताभ यश लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में करेंगे कि किस तरह पूरी वारदात हुई थी। गौरतलब है कि सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था। इस मामले के खुलासे के लिए यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ के साथ रेलवे भी लगी हुई थी। इतना ही नहीं इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था।

STF और स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि अनीस और उसके साथी आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू इनायतनगर में छिपे हुए हैं। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार करने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया। इस अभियान में, अनीस ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में अनीस को मार गिराया गया, जबकि आजाद और विशंभर दयाल उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में पुलिस की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ।अनीस के खिलाफ महिला कांस्टेबल पर हमले के अलावा, अन्य अपराधों के भी आरोप थे।

 209 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow News : दयाल रेजीडेंसी में BBD कॉलेज की छात्रा की हत्या, देर रात घर में चली थी शराब पार्टी

Fri Sep 22 , 2023
Spread the loveLucknow Desk: राजधानी लखनऊ के BBD कॉलेज की 23 साल की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये घटना दयाल रेजीडेंसी के एक मकान में अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, BBD कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद छात्रा निष्ठा त्रिपाठी दयाल रेसीडेंसी […]

You May Like