मूसेवाला हत्याकांड पर विदेशों में कारवाई, अजरबैजान से गिरफ्तार हुआ सचिन बिश्रोई

Spread the love

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या  को लेकर जांच जारी है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के अरोपियों के खिलाफ अब विदेशों में भी कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि  लॉरेंस बिश्रोई के रिश्तेदार सचिन बिश्रोई को अजरबैजान में पकड़ लिया गया है। जांच एजेंसियों को इस बात की आशंका है कि पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्रोई को भी पहले से थी। सचिन बिश्रोई लॉरेंस बिश्रोई का भांजा बताया जाता है।

Sidhu Moose Wala - Wikipedia

सिद्धू मूसेवाला मडर केस में आऱोपी सचिन बिश्रोई और अनमोल बिश्रोई  कत्ल से पहले ही ये दोनों नकली पासपोर्ट  पर विदेश फरार हो गए थे। सचिन को अजरबैजान में पकड़ा गया है। वहीं, गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल की लोकेशन भी कीनिया में मिली है।

सचिन के पास मिला नकली पासपोर्ट

जानकारी के मुताबिक सचिन बिश्रोई के पास से फर्जी पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। सचिन अपना पूरा नाम सचिन थापर लिखता है, जबकि उसके पास से तिलक राज टूटेजा के नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया है। सचिन के पिता का असली नाम शिव दत्त है, जबकि फर्जी पासपोर्ट में उसके पिता का नाम भीम सेन लिखा हुआ है।बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड में मानसा पुलिस ने बीते शुक्रवार को चालान पेश किया था। 1850 पन्नों के चालान में 24 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इनमें से 20 को गिरफ्तार किया जा चुका है। कहा गया था कि चार आरोपी विदेश में छिपे हैं।

सलीम मर्चेंट बोले - मां-बाप नहीं चाहते, उनसे विचार के बाद ही फैसला लेंगे | Sidhu Moose Wala Jaandi Vaar Song Release Postponed | Punjab News - Dainik Bhaskar

मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई को बताया गया है, जो इस समय पंजाब पुलिस की हिरासत में है। जिन आरोपियों के विदेश में छुपे होने की बात कही गई थी, उसमें मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़, सचिन बिश्रोई, अनमोल बिश्रोई और लिजिन नेहरा शामिल थे।

यह भी पढ़ें : Lucknow : कल्ली स्थित तीन मंजिला भवन के बेसमेंट में लगाई आग, युवक को जिंदा जलाने की कोशिश

 469 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Anushka Sharma ने शेयर की 'चकदा एक्सप्रेस' की झलक, गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी आईं नजर

Tue Aug 30 , 2022
Spread the loveबॉलीवुड अभिनेत्री Anushka Sharma जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं। अनुष्का ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से वापसी कर रही हैं। जिसका एक BTS वीडियो नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। Anushka Sharma इस फिल्म की […]

You May Like