Kiccha Sudeep के BJP ज्वाइन करने से पहले एक्टर को मिली धमकी भरी चिट्ठी, प्राइवेट वीडियो लीक करने की चेतावनी

Spread the love

एक तरफ कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है वहीं राजनीतिक दांवपेंच भी शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में कर्नाटक विधानसभा चुनावसे पहले, लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म स्‍टार सुदीप (Kiccha Sudeep) और दर्शन तुगुदीपा के आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की संभावना है।

Kannada movie stars Kiccha Sudeep, Darshan to join BJP on April 5: Reports

वहीं, इस बीच उन्हें लेकर एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. एक्टर को धमकी भरा खत मिला है. इस चिट्ठी में किच्चा को धमकी (Threat Letter) दी गई है कि उनके प्राइवेट वीडियोज (Private Videos) लीक कर दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुदीप तक ये चिट्ठी उनके मैनेजर जैक मंजू के जरिए भिजवाई गई है. हालांकि, एक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भेजने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया और शिकायत दर्ज करवा दी है।

Why Kiccha Sudeep hates Ajay Devgn? Is Kajol is the reason? Read this

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किच्चा सुदीप के मैनेजर को एक खत मिला जिसमें एक्टर का प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी गई थी. इस मामले में किच्चा सुदीप ने बेंगलुरू के PS Puttenahalli में मामला दर्ज करवा दिया है, एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस केस में आईपीसी की धारा 120बी, 506 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

Sedition case against students in Bengaluru | Deccan Herald

बताया जा रहा है कि किच्चा इन दिनों अभिनेता से राजनेता बनने की तैयारी कर रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सुदीप 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और आज साउथ सुपरस्टार भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उनके साथ दर्शन थूगुदीप भी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की उपस्थिति भगवा पार्टी ज्वाइन करेंगे।

Karnataka: Karnataka Elections 2018: Sandalwood Actors Darshan, Sudeep face  flak after deciding to canvass for certain parties and candidates

बता दें कि किच्चा सुदीप कन्नड सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं. वो दो दशकों से इस इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. वो 20 सालों में एक्टिंग के अलावा बतौर प्रोड्यूसर और राइटर भी फिल्मों से जुड़े रहे हैं. उन्हें कन्नड़ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार, कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : संबंध शादी तक नहीं पहुंचा तो सिर्फ इसलिए रेप का नहीं लगा सकते हैं आरोप- Bombay High Court

 304 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GI Tag : बनारसी पान और लंगड़ा आम को मिला ज्योग्राफिकल इंडिकेशन का टैग, क्या है यह टैग और कैसे मिलेगा फायदा?

Wed Apr 5 , 2023
Spread the loveबनारसी पान, सुप्रसिद्ध लंगड़ा आम, रामनगर का भंटा, आदमचीनी चावल को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी GI Tag मिला है। जी आई टैग मिलने के बाद दुनिया के बाजारों में यह सामग्री दस्तक देंगे। जी आई विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ रजनीकांत द्वारा बताया गया कि नाबार्ड उत्तर प्रदेश और योगी सरकार के […]

You May Like