पीएम मोदी से मिले अभिनेता मुकुंदन, फोटो शेयर कर कहा- ‘ये मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट’

Spread the love

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कोच्चि में हैं, जहां उनसे मलयालम फिल्मों के अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने सोमवार को मुलाकात की। इस खास और शानदार मुलाकात की एक झलक एक्टर ने सोशल मीडिया पर साझा की है।

मुकुंदन की पीएम मोदी से मुलाकात

मलिकप्पुरम अभिनेता मुकुंदन ने ट्विटर पर दो तस्वीर अलग-अलग तस्वीरें साझा की हैं और इसी के साथ एक लंबा-चौड़ा मैसेज भी लिखा है। उन्होंने लिखा, धन्यवाद सर 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखना और अब आखिरकार आपसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं। आपके केम छो भाई ला ने मुझे जोश से भर दिया। आपसे मिलना और गुजराती में बात करना मेरा सपना था। यह सपना पूरा हो गया। आपके साथ मुलाकात के 45 मिनट मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट हैं। मैं आपके एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा … हर सलाह पर अमल करूंगा। जय श्री कृष्ण।

एक्टर ने दी कृष्ण की मूर्ति

इस मुलाकात में अभिनेता ने पीएम मोदी को खास तोहफा भी दिया। उन्होंने भगवान कृष्ण की मूर्ति भेंट की। बता दें, इससे पहले उन्नी मुकुंदन ने एक बार पीएम मोदी के साथ पतंग उड़ाने का अनुभव साझा किया था।

Image

मुकुंदन की फिल्में

उन्नी मुकुंदन का जन्म 22 सितंबर 1987 में हुआ था। वह एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और गायक हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम सिनेमा में काम करते हैं । उन्होंने कुछ तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है। एक्टर ने अपने अभिनय की शुरुआत तमिल फिल्म सीडन से साल 2011 में की थी।

 219 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सूडान में फंसे भारतीयों की निकासी के लिए शुरू हुआ Operation Kaveri, पहला जत्था INS Sumedha से जेद्दा हुआ रवाना

Tue Apr 25 , 2023
Spread the loveसूडान में छिड़ा गृहयुद्ध भीषण रूप लेता जा रहा है। देश में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष जारी है। इस आपसी जंग में अब तक लगभग 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस बीच सूडान में भारतीयों […]

You May Like