Shreyas Talpade Heart Attack: 47 साल के Actor Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक, शूटिंग खत्म होते हुए बेहोश

Spread the love

Shreyas Talpade Heart Attack: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को कल यानी 14 दिसंबर की देर रात हार्ट अटैक आया। बता दे कि उन्होंने दिनभर अपनी फिल्म वेलकम टु द जंगल की शूटिंग की। इसके बाद उनको हार्ट अटैक आया और वो बेहोश हो गए। एक्टर श्रेयस को मुंबई में अंधेरी के बेलव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हार्ट अटैक के बाद श्रेयस की एंजियोप्लास्टी भी की गई है।

Shreyas Talpade Heart Attack: एक्टर श्रेयस तलपड़े को पड़ा दिल का दौरा,  अक्षय कुमार के साथ कर रहे थे शूटिंग | Jansatta

अस्पताल ने 47 साल के श्रेयस की एंजियोप्लास्टी होने की बात की पुष्टि की है। बता दें कि श्रेयस तलपड़े आज अपनी नई फिल्म ”वेलकम टू द जंगल” फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग खत्म होने के बाद वे जब घर पहुंचे तो उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और ऐसे में उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन अस्पताल ने फिलहाल कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया है।

श्रेयस ने कई फिल्मों में किया काम

बता दे कि हिंदी के साथ-साथ मराठी फ़िल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने दिल दोस्ती एक्सेट्रा, गोलमाल, हम तुम शबाना, पोस्टर बॉयज, विल यू मैरी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उन्हें फिल्म इकबाल के लिए काफी सराहा गया था। फिल्म में वे नसीरुद्दीन शाह के साथ दिखाई दिए थे।

अगले साल रिलीज होगी ‘वेलकम टू द जंगल’

गौरतलब है कि ‘वेलकम टू द जंगल’ वेलकम फ्रेंचाइजी का ही सीक्वल है। फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी और संजय दत्त अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे। वहीं परेश रावल, अरशद वारसी, तुषार कपूर, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी फिल्म का हिस्सा होंगे।

श्रेयस तलपड़े का फिल्मी करियर

श्रेयस तलपड़े का जन्म 27 जनवरी 1976 को मुंबई में हुआ था। श्रेयस ने करियर की शुरुआत मराठी फिल्मों और टेलीविजन शोज से की थी। उन्होंने 2000 में मराठी फिल्मों से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।

 145 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow News: काकोरी शहीद दिवस के अवसर पर लगेगी अभिलेख प्रदर्शनी, तैयारियों को लेकर DM सूर्य पाल गंगवार ने की बैठक

Fri Dec 15 , 2023
Spread the loveLucknow Desk: आगामी 19 दिसम्बर 2023 को काकोरी शहीद दिवस की 96वी वर्षगांठ के अवसर पर शहीद स्मारक बाज नगर, हरदोई रोड पर शहीद दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिसमें उपजिलाधिकारी सदर अंकित शुक्ला, […]

You May Like