Adani Group पर लगा ‘सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले’ का आरोप, जानिए Hindenburg Research के बारे में जिसने जारी की रिपोर्ट

Spread the love

अडानी ग्रुप पर Hindenburg Research ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की। फर्म के मुताबिक इस रिपोर्ट को 2 साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। रिपोर्ट का टाइटल है- ‘Adani Group: How The World’s 3rd Richest Man Is Pulling The Largest Con In Corporate History.’ इस रिपोर्ट में अडानी समूह पर गैरकानूनी तरीके से अपनी कंपनी के शेयर के दाम बढ़ाने और खातों में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट का टाइटल कहता है कि अडानी समूह के मुखिया गौतम अडानी कॉरपोरेट दुनिया की सबसे बड़ी ठगी की ओर बढ़ रहे हैं। इसके बाद अडानी ग्रुप के कई शेयरों में तेज गिरावट आई और कई निवेशकों को भारी घाटा उठाना पड़ा।

आखिर कौन हैं Hindenburg Research है, आइए जानते हैं-

खुद को खुलेआम एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलर बताती है कंपनी

Elon Musk Puts Twitter Buyout On Hold As Hindenburg Research Glitches

यह एक इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म या फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म है. फर्म इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स पर एनालिसिस रिपोर्ट निकालती है. Nathan Anderson इसके CFA हैं. उन्होंने 2017 में न्यूयॉर्क में इस फर्म की शुरुआत की थी। कंपनी खुद को खुलेआम एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलर बताती है. शॉर्ट सेलिंग का मतलब किसी स्टॉक, सिक्योरिटी या कमोडिटी की सेलिंग ट्रिगर करवाना, ताकि डिलीवरी टाइम के पहले उसकी कीमत गिर जाए और उसे कम कीमत पर खरीदा जा सके। यानी कि कंपनी खुलेआम किसी कंपनी को टारगेट करके उसकी गड़बड़ियां निकालती है, फिर उसके शेयर गिर जाते हैं तो वो उसे खरीदकर बाद में प्रॉफिट कमाती है।

दो दिनों के अंदर ही शेयर 25% तक गिरे

अडानी ग्रुप के खिलाफ रिपोर्ट में भी कंपनी ने बताया है कि इस रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेयर 85% तक गिर सकते हैं. रिपोर्ट आने के दो दिनों के अंदर ही शेयर 25% तक गिर चुके हैं. साल 2020 के बाद से कंपनी 30 रिपोर्ट निकाल चुकी है और अगर इन 30 कंपनियों के स्टॉक की औसत रिपोर्ट देखें तो इनके शेयरों में करीब 15% तक की गिरावट देखी गई. वहीं, छह महीनों में औसतन 26% की गिरावट देखी गई. इन्होंने 2020 में Nikola पर रिपोर्ट निकाली थी, जिसके बाद कंपनी के शेयर 94% तक गिर गए थे।

इस फर्म के खिलाफ यूएस का डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस जांच कर रहा है कि ये हेज फंड्स के साथ मिलकर शॉर्ट सेलिंग कर रही है. लेकिन ये पहले से ही बताते हैं कि ये उस कंपनी में शॉर्ट हैं और उनके निवेशक भी इसमें शॉर्ट लेते हैं, जिसके बाद रिपोर्ट जारी की जाती है. रिपोर्ट पब्लिश करने से पहले यह 10 निवेशकों के साथ शेयर किए जाते हैं।

ट्रैक रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा

कंपनी के रिपोर्ट के बाद शेयरों में गिरावट आई है, उनमें प्राइस रिएक्शन का ट्रैक रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है. SCWORX नाम से एक कंपनी थी, जिसपर रिपोर्ट आने के अगले दिन शेयर 3.3 फीसदी गिरे, लेकिन 3 महीने बाद तक इनमें 90% की गिरावट आ गई थी. वहीं, Genius Brand के खिलाफ रिपोर्ट आने पर कंपनी के शेयर 13.4% गिरे, लेकिन 3 महीने बाद शेयर 85% गिर गए. Ideanomic के शेयर 40% गिरे, 3 महीने बाद इसमें 64% की गिरावट दर्ज की गई. ऐसी कई कंपनियां हैं, जिनमें ऐसा प्राइस रिएक्शन दिखा है।

यह भी पढ़ें : History of January 28 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 347 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Dragging Case: केशवपुरम इलाके में हुए सड़क हादसे का वीडियो आया सामने, स्कूटी सवार को 350 मीटर घसीटा

Sat Jan 28 , 2023
Spread the loveDelhi Dragging Case:  दिल्ली के केशवपुरम इलाके में गुरुवार देर रात एक कार चालक ने दो स्कूटी सवार लोगों को टक्कर मार दी थी। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। नशे में कार चला रहे चालक ने स्कूटी में तेज टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोगों में से […]

You May Like