‘Adipurush’ के Advance Booking ने तोड़ा रिकॉर्ड, कमाई देख हैरान हुए मेकर्स

Spread the love

नई दिल्ली: एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन की आने वाली फिल्म ‘Adipurush’ को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। ये फिल्म आगामी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के स्टार्स इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फैंस के बीच भी फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। लोग बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन ही धूम मचा सकती है।

Adipurush teaser trolled for 'cartoon-like' VFX, Ajay Devgn's company  CLARIFIES | Entertainment News – India TV

फिल्म ‘Adipurush’ की धमाकेदार एडवांस बुकिंग को देखकर मेकर्स का कहना है कि ये मूवी रिलीज के पहले दिन ही ताबड़तोड़ कमाई करेगी। मेकर्स की मानें तो ये फिल्म शाहरुख खान की ‘पठान’ औस साउथ के फेमस हीरो यश की ‘केजीएफ 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकार्ड

मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पहले ही दिन देखने के लिए नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में करीब 18,000 हजार टिकट बिक चुके हैं। वहीं करीब 25000 टिकट बुक होने के बाद रात को काउंटर बंद कर दिया गया था। इसके अलावा बाकी थिएटर्स में भी 35,000 से ज्यादा टिकट बिके हैं। ऐसे में अभी तक इस फिल्म के रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के तौर पर करीब 5 लाख रुपए के टिकट बिक चुके हैं।

16 जून को रिलीज हो गई फिल्म

बता दे कि फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देखकर मेकर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘आदिपुरुष’ आगामी 16 जून (शुक्रवार) को थिएटर्स में रिलीज होगी। वहीं इससे पहले ही गत 12 जून (सोमवार) को ही एडवांस बुकिंग में लंबी उछाल देखी गई है। ऐसे में मेकर्स का मानना है कि इस फिल्म के रिलीज के दिन तक पहुंचने से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए कई लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी होगी।

रिलीज से पहले बवाल

आपको बता दें कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर ने भी खूब धमाल मचाया था। हालांकि इस फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद भी चल रहे हैं। कई लोग इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। लेकिन इन सब विवादों के बावजूद इसकी एडवांस बुकिंग का एक अलग ही जादू देखने को मिल रहा है।

600 करोड़ की बनी है फिल्म एडवांस बुकिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के कलेक्शन में पहले ही दिन जबरदस्त उछाल हो सकता है। जानकारी के अनुसार इस मेगा बजट फिल्म को बनाने में करीबन 600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। ऐसे में मेकर्स को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

यह भी पढ़ें : http://12 से 19 जुलाई के बीच लॉन्च होगा Chandrayaan-3, ISRO ने दी जानकारी

 426 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MP Assembly Election: Priyanka Gandhi की चुनावी हुंकार के बाद PM Modi करेंगे चुनावी शंखनाद

Wed Jun 14 , 2023
Spread the loveभोपाल : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है। वहीं सारी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटे है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने दांव चलने शुरू कर दिया है। जहां एक ओर प्रियंका गांधी ने चुनावी प्रचार का आगाज करते हुए जबलपुर की […]

You May Like