Afghanistan : काबुल के सैन्य हवाईअड्डे के बाहर जोरदार धमाका, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

Spread the love

अफगानिस्तान में एक बार फिर धमाके की खबर सामने आई है। यह धमाका देश के काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर हुआ। तालिबानी सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ने बताया, मिलिट्री एयरपोर्ट पर रविवार सुबह धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि इस धमाके में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, उन्होंने मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया।

प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि रविवार सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण कई नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य भी जारी है।

तीन दिन पहले भी हुआ था धमाका

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। बता दें कि तीन दिन पहले भी उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में जोरदार धमाका हुआ था जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। सोमवार को भी एक धमाके में उत्तरी बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें : Haryana के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस हुआ दर्ज, महिला एथलेटिक्स कोच ने की थी शिकायत

 265 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'नए भारत' के 'नए पिता' ने देश के लिए क्या किया'' : Nitish Kumar का पीएम मोदी पर तंज

Sun Jan 1 , 2023
Spread the loveबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish kumar ) ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ( RSS ) पर हमला बोला है। प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार ने हमला बोला है। बिहार के मुख्यमंत्री ने ना सिर्फ देश के आजादी आंदोलन में आरएसएस की भूमिका पर […]

You May Like