UP News: पिता हो तो ऐसा…, तलाक के बाद बेटी का ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत

Spread the love

UP News: बेटियों के मामले में समाज में कहा जाता है कि एक बार बेटी की शादी के बाद उसका ससुराल ही उसका घर होता है। चाहे कोई भी परिस्थितियाँ आ जाए ससुराल नहीं छोड़ सकती है, लेकिन इसका उल्टा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में आया है। जहां पति के तलाक के बाद पिता ने अपनी बेटी को ढोल बाजा के साथ मायके लाया।

महिला ने पति से तोड़ा रिश्ता

मिली जानकारी के अनुसाल, ससुराल वालों के टॉर्चर से तंग आकर महिला ने अपने पति से रिश्ता तोड़ दिया। जब इस बात की जानकारी उसके मायके वालों को लगी, तो वो तुरंत ढोल-नगाड़े लेकर बेटी के ससुराल पहुंच गए और उसे हंसते-गाते मायके वापस ले आ गए। फिलहाल इस बात की चर्चा चारों तरफ हो रही है।

दोनों दिल्ली में करते थे नौकरी

बता दे कि महिला का नाम उर्वी है, जिसकी उम्र 36 साल है। वह एक इंजीनियर है। उर्वी अभी पालम एयरपोर्ट दिल्ली में काम करती है। उर्वी की शादी आठ साल पहले विमान नगर के रहने वाले गोपाल प्रसाद के बेटे आशीष रंजन से हुई थी। आशीष एक कंप्यूटर इंजीनियर है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों दिल्ली में ही नौकरी करते थे। शादी के बाद दोनों एक साथ दिल्ली में रहने लगे।

ससुराल और पति से थी प्रताड़ित

जानकारी के मुताबिक, उर्वी और आशीष के शादी के कुछ दिनों बाद तक सब ठीक चला और दोनों की एक बेटी भी हुई। बेटी होने के कुछ समय बाद उर्वी को उसके ससुराल वालों और पति ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इससे तंग आकर उर्वी ने अपने पति को तलाक दे दिया। यह बात जब उसके मायके वालों को पता लगी तो वे सभी उर्वी को ठीक जिस तरह ससुराल भेजा था, वैसे ही वापस ले आए।

दरवाजे पर चुन्नी बांधी और ढोल बजाते वापस मायके

इस दौरान मायके वालों ने घर के दरवाजे पर चुन्नी बांधी और ढोल बजाते हुए सभी मायके लौट आए। उर्वी के पिता ने कहा कि जिस बेटी को बहू बनाकर उन्होंने ससुराल भेजा था, अब उसे फिर बेटी बनाकर घर वापस ले आए हैं। पिता के मुताबिक, वह अपनी बेटी और नातिन की जिम्मेदारी खुद उठाएंगे। उर्वी के पिता बीएसएनएल से रिटायर हैं, जो कि निराला नगर में दीप सिनेमा के सामने रहते हैं। उर्वी अपने पिता की इकलौती बेटी है।

यह भी पढ़ें:- Prajwal Revanna: पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें, जांच के आदेश पर देश छोड़कर भागे

 61 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन के गंभीर साइड इफेक्ट्स, जानें कंपनी ने कोर्ट में क्या कहा?

Tue Apr 30 , 2024
Spread the loveCorona Vaccine:  देश- दुनिया में एक बार फिर कोविड वैक्सीन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कोविड वैक्सीन को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। कंपनी ने कोर्ट में दस्तावेज […]

You May Like