होटल और रेस्टोरेंट में खाने के बाद अब नहीं देना होगा सेवा शुल्क, CCPA ने लगायी पाबंदी

Spread the love

CCPA : होटल और रेस्तरां अब ग्राहकों से खाने के बिल पर सेवा शुल्क नहीं ले सकेंगे। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने सोमवार को होटल और रेस्तरांओं को खाने के बिल में स्वत: लगने वाला सेवा शुल्क जोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया है। उपभोक्ता इस तरह के किसी उल्लंघन की शिकायत कर सकेंगे।

Restaurant Service Charges: रेस्‍टोरेंट में खाना खाने वालों की  बल्‍ले-बल्‍ले, अब सस्ता मिलेगा लंच-डिनर

बढ़ती शिकायतों के बीच सीसीपीए ने अनुचित व्यापार गतिविधियां और उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिये दिशानिर्देश जारी किए।

उपभोक्ता स्वेच्छा से दे सकता है सेवा शुल्क, होटल या रेस्तरां नहीं कर सकते बाध्य –

CCPA : सीसीपीए के मुख्य आयुक्त ने दिशानिर्देश में कहा, ‘कोई भी होटल या रेस्तरां बिल में अपने-आप सेवा शुल्क नहीं जोड़ेंगे।’ साथ ही किसी अन्य नाम से भी सेवा शुल्क नहीं वसूला जाएगा। इसमें कहा गया है कि कोई भी होटल या रेस्तरां ग्राहकों को सेवा शुल्क देने के लिये बाध्य नहीं कर सकता।

होटल-रेस्टोरेंट में खाना खाने वालों की आई मौज! अब नहीं देना होगा सर्विस  चार्ज, जानिए विस्तार से..

ग्राहक चाहे तो सेवा शुल्क दे सकते हैं। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक, वैकल्पिक और उपभोक्ता के विवेक पर निर्भर करेगा। दिशानिर्देश के अनुसार, ‘उपभोक्ताओं पर सेवा शुल्क के संग्रह के आधार पर प्रवेश या सेवाओं को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।’

CCPA : इसके अलावा, सेवा शुल्क को खाने के बिल के साथ जोड़कर और कुल राशि पर जीएसटी लगाकर एकत्र नहीं किया जा सकता है। यदि कोई उपभोक्ता यह पाता है कि होटल या रेस्तरां दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए सेवा शुल्क वसूल रहे हैं, तो वह संबंधित इकाई से इसे बिल राशि से हटाने का अनुरोध कर सकता है।

Restaurants के बिल में जुड़ा Service Charge है अवैध, तत्काल लगे रोक, जानिए  सरकार ने क्या कहा - government to create legal framework to stop  restaurants from levying service charges - Navbharat Times

उपभोक्ता जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) नंबर 1915 पर कॉल करके या एनसीएच मोबाइल ऐप के जरिये भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वे उपभोक्ता आयोग में भी इस बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

CCPA : शिकायत इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ई-दाखिल पोर्टल के जरिये दर्ज कराई जा सकती है। उपभोक्ता संबंधित जिले के जिला कलेक्टर को भी जांच के लिये शिकायत दे सकते हैं।  सीसीपीए को ई-मेल के जरिये भी शिकायत भेजी जा सकती है।

Restaurant की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi - NDTV India

दिशानिर्देशों में कहा गया कि ‘टिप’ उपभोक्ता और होटल प्रबंधन के बीच अनुबंधित बुनियादी न्यूनतम सेवा से परे प्राप्त सेवा के लिये है। भोजन पूरा करने के बाद ही उपभोक्ता गुणवत्ता के साथ सेवा का आकलन करने के पश्चात यह तय करने की स्थिति में होता है कि ‘टिप’ का भुगतान करना है या नहीं और यदि हां, तो कितना।

CCPA : सीसीपीए का गठन ग्राहक अधिकारों के उल्लंघन, अनुचित व्यापार गतिविधियों और गुमराह करने वाले विज्ञापनों से संबंधित मामलों के निपटान को लेकर उपभोक्ता संरक्षण कानून, 2019 के तहत किया गया है।

यह भी पढ़ें : Aditya Chopra की नई फिल्म में एक बार फिर साथ नजर आएंगे शाहरुख और सलमान, एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी फिल्म

 502 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KAALI Poster विवाद के बीच महुआ मोइत्रा का बयान - काली मेरे लिए मांस खाने वाली, मदिरा स्वीकार करने वाली

Tue Jul 5 , 2022
Spread the loveKAALI Poster : डॉक्युमेंट्री ‘काली’ के आपत्तिजनक पोस्टर पर अब अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा का बयान सामने आया है। सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “मेरे लिए काली, मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी है। आपको अपनी देवी की कल्पना करने की स्वतंत्रता […]

You May Like