Amritpal की गिरफ्तारी के बाद बोले CM मान, ’18 मार्च को ही पकड़ सकते थे, लेकिन नहीं चाहता था कोई खून-खराबा हो’

Spread the love

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के साढ़े तीन करोड़ लोगों को आश्वस्त करता हूं कि पंजाब में अमन शांति है। सीएम ने अमृतपाल का नाम लिए बिना कहा कि मुझे इस मामले की पूरी जानकारी थी। मैं कल पूरी रात नहीं सोया, हर 15 मिनट में मैं अपडेट ले रहा था क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि कोई भी खून खराबा हो। लेकिन पंजाब के लिए मुझे नींद गंवाने का कोई दुख नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर वह चाहते तो 18 मार्च को भी पकड़ सकते थे लेकिन वह नहीं चाहते कि कोई खून-खराबा हो।

Punjab CM Bhagwant Mann Reacts To Amritpal Singh's Arrest, Here's What He  Said

सीएम मान ने कहा कि पुलिस थाना के सामने पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी को लेकर आए थे और पालकी साहिब को ढाल बनाकर थाने अंदर चले गए थे। उस दौरान उन्होंने पंजाब डी.जी.पी. को निर्देश दिए थे कि कुछ भी हो जाए श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी की मर्यादा को कामय रखना है। पानी की बौछार नहीं होने चाहिए, न ही कोई ईंट-पत्थर चलना चाहिए। चाहे इस दौरान उनके कुछ पुलिस मुलाजिम घायल हुए थे, उन्हें टांके लगे थे परंतु उन्होंने बड़े संयम के साथ उस मौके को संभाला, जिसके चलते पुलिस वालों की तारीफ भी हुई।

Image

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमृतपाल को फरार हुए 35 दिन हो गए थे। आज अमृतपाल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आज जो कार्रवाई हुई उसकी जानकारी उन्हें कल रात ही मिल गई थी। वह पूरी रात सोए नहीं। पुलिस के सीनियर अधिकारियों से पल-पाल बात कर रहे थे। वह चाहते थे कि सब कुछ शांतिपूर्वक हो। उन्होंने कहा कि अगर वह चाहते तो 18 मार्च को ही जिस दिन एक्शन हुआ था उस दिन गिरफ्तार कर सकते थे लेकिन वह नहीं चाहते थे कोई खून-खराबा हो और कोई गोली चले।

उन्होंने कहा कि पंजाब ने हर क्षेत्र में लीड किया है। चाहे कोई भी क्षेत्र क्यों न हो। सी.एम.मान ने कहा कि आप लोगों ने उन्हें जिम्मेदारी दी और आम आदमी पार्टी ने उन्हें बतौर मुख्यमंत्री जिम्मेदारी दी है। वह पंजाबियों का धन्यवाद करते हैं क्योंकि लोगों ने 35 दिन पूरी तरह से भाईचारे का बनाए रखा, लॉ एंड आर्डर की स्थिति बनाई रखी। उन्होंने कहा कि भाईचारे को तोड़ने की बहुत कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में देश की आजादी को कायम रखने के लिए उनके जवान सरहदों पर सीन तान कर खड़े हैं। कुछ दिन पहले ही 4 जवानों ने सरहद की रक्षा करते हुए शहीदी का जाम पीया है।

यह भी पढ़ें : Khesari Lal Yadav के गाने ‘खेले सुपर जायंट्स लखनऊवा’ ने मचाया गर्दा, अभिनेता ने इकाना स्टेडियम में भी लगाया ठुमका

 234 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आखिरकार मिला द्वितीय विश्व युद्ध में डूबा जापानी जहाज, ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट

Sun Apr 23 , 2023
Spread the loveवॉशिंगटन: प्रथम विश्व युद्ध के बाद सबसे विनाशकारी साबित हुए “द्वितीय विश्व युद्ध” ने हर किसी को झकझोर रख दिया था। द्वितीय विश्व युद्ध में जापान, जर्मनी और पोलैंड जैसे देशों के लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस जैसे देश […]

You May Like