SP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल संचालक मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव

Spread the love

कुछ दिनों पहले सपा के ट्विटर हैंडल पर अजीब-अजीब ट्वीट हो रहे थे। जिसके बाद लखनऊ (Lucknow) में बीते दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मीडिया सेल के ट्विटर (Twitter) पेज पर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई थी। अब इस मामले में एक्शन हुआ है।

महिलाओं को लेकर ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी मामले में समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल संचालक मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद रविवार सुबह पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचे। कहा जा रहा है कि मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं संग पुलिस मुख्यालय पहुंचे।

Image

अखिलेश यादव के सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचने के बाद समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया, जिसमें लिखा है कि ‘ अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे लेकिन वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है।’

मनीष अग्रवाल के खिलाफ दर्ज हुई है FIR

दरअसल, सपा के ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा की  महिला नेता की तरफ से हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. जिसमें समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर हैंडल से चरित्र हनन, अभद्रता, धमकाने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।

Image

समाजवादी पार्टी की तरफ से मनीष की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया गया है. कहा जा रहा है कि इसी के विरोध में अखिलेश यादव आज सुबह-सुबह सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचे. गौरतलब है कि अखिलेश यादव लगातार पार्टी नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई को सरकार की बदले की राजनीति बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : UP : सोनभद्र और कानपुर नगर रहा सबसे ठंडा, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश- कोई भी सड़क पर सोता न मिले

 331 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi Sultanpuri Accident : आरोपियों का कबूलनामा-पता था अंजलि फंसी है, कई बार यू-टर्न लिया, डर के चलते भागे

Sun Jan 8 , 2023
Spread the loveकंझावला केस में आरोपियों ने दरिंदगी की हर हद पार कर दी थी। इस मामले में अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक गाड़ी में बैठे आरोपियों ने कबूल किया है कि घटना के कुछ देर बाद ही पता चल गया था […]

You May Like