अफगनिस्तान की हार के बाद फैंस का फूटा गुस्सा, दोनों देशों के दर्शकों ने कुर्सियों से किया हमला

Spread the love

 एशिया कप 2022 में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सुपर 4 टीम के इस मुकाबले में प्रतिद्वंदी दोनों टीमों के बीच आखिरी ओवर तक जीत के लिए जद्दोजहद चलती रही। हालांकि अंत में पाकिस्तान ने हारी हुई बाजी को अपने नाम कर लिया। दोनों टीमें टी20I में यह सिर्फ तीसरी भिड़ंत थी, लेकिन उतार-चढ़ाव भरे मैच में यहां जबरदस्त जंग देखने को मिली। शारजाह के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस यादगार मैच के आखिरी पलों में माहौल भी काफी तनावपूर्ण हो गया। इसका असर भी बाद में देखने को मिला ।

Cricket photo index - Afghanistan vs Pakistan, Asia Cup, 10th Match, Super Four Match photos | ESPNcricinfo.com

अफगनिस्तान की हार के साथ ही अफगनिस्तान तथा टीम इंडिया दोनों ही फाइनल से बाहर हो गई जिसके बाद अफगनिस्तान के फैंस में गुस्सा देखने को मिला । तथा पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के फैंस द्वारा काफी उत्पाद मचाया गया।

Live Pakistan vs Afghanistan T20I Asia Cup 2022 Super 4 Match Today Scorecard and Updates: PAK beat AFG, knock India out of tournament | Cricket News | Zee News

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा था। इसक जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में 118 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की टीम हार के करीब थी और उसे आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी, जबकि उसकी आखिरी जोड़ी मैदान पर थी। लेकिन फारूकी के ओवर के शुरू के दोनों गेंद पर नसीम ने छक्का मारकर पाकिस्तान को एक रोमांचक जीत दिला दी।

हार के बाद अफगानिस्तान के फैंस का बवाल

ये मैच आखिर तक रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ. खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक इस मैच में अपना आपा खो बैठे. इस मैच के बाद स्टैंड्स से एक वीडियो वायरल हो गया, जहां देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान के फैंस तोड़ फोड़ करते हुए नजर आ रहे. ये लोग कुर्सियों को उठाकर फेंक रहे हैं. इसके अलावा मैदान के बाहर बैठे पाकिस्तानी फैंस के ऊपर भी अफगानिस्तान के लोगों ने हमला बोल दिया और उनके ऊपर भी जमकर कुर्सियां चलाईं।

Asia Cup 2022 PAK vs AFG: When Afghanistan's gritty fight against Pakistan in Sharjah made India hope for a miracle - Sportstar

दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में भिड़े

फरीद अहमद ने आसिफ अली को स्लो बाउंसर गेंद पर फंसाया और शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े करीम जनत ने कैच पकड़ा। आसिफ अली को आउट करने के बाद जोश में फरीद ने आसिफ के मुंह के आगे जश्न मनाया जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी भड़क उठा। मैदान पर ही आसिफ अली ने फरीद को धक्का दिया और बाद में मारने के लिए बैठ भी दिखाया। दोनों खिलाड़ियों के बीच बढ़ती इस लड़ाई में बीच बचाव करने बाकी खिलाड़ियों के साथ अंपायर को भी आना पड़ा।

Asia Cup 2022: Heated altercation between Pakistan's Asif Ali and Afghanistan's Fareed Ahmad; watch video

 381 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी के Bareilly में सरकारी कर्मचारी अब दफ्तर में नहीं पहन पायेंगे जींस और टी-शर्ट, डीएम का सख्त आदेश

Thu Sep 8 , 2022
Spread the loveBareilly : सरकारी कर्मचारियों का मनमाने ढंग कपड़े पहनकर दफ्तर आने की वजह से कई बार ड्रेस कोड निर्धारित किए जाने की खबरें देशभर से आती रहती हैं। जिन कपड़ों पर सबसे ज्यादा आपत्ति होती है वह जींस और पैंट है। पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के विधानसभा सचिवालय […]

You May Like