Agnipath Scheme : कैसे होगी अग्निवीरों की भर्ती? जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें कौन तय करेगा अग्निपथ का रास्ता

Spread the love

Agnipath Scheme : बिहार, यूपी, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ स्कीम का विरोध चल रहा है, लेकन इस बीच अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। आप भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Indian Army NCC Recruitment 2020: Application process begins @  joinindianarmy.nic.in - Times of India

 

नोटिफिकेशन के मुताबिक जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो जाएगी। इस भर्ती में 8वीं, 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए अलग-अलग मौके होंगे। 8वीं पास लोगों के पास अग्निवीर ट्रेड्समैन बनने को मौका होगा। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ‘अग्निवीर’ एक अलग रैंक होगा।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2022 इंडियन नेवी अग्निपथ अग्निवीर भर्ती का  नोटिफिकेशन 25 जून तक जारी होगा - SK Result

Agnipath Scheme : आपको बता दें कि यह भर्ती अग्निपथ स्कीम के तहत होगी, जिसमें 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इस भर्ती में किसी भी प्रकार की पेंशन या ग्रेजुएटी नहीं दी जाएगी। इसके आलावा सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्निवीरों को नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : Agnipath Scheme की नहीं होगी वापसी, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी का ऐलान

 इन पदों पर होगी अग्निवीरों की भर्ती –

-अग्निवीर जनरल ड्यूटी
-अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन)
-अग्निवीर क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर टेक्निकल
-अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
-अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास

Indian Army Agniveer Recruitment 2022 | 40,000 Post

क्या होगी योग्यता –

Agnipath Scheme : अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में कम से कम 45% नंबर से पास होना जरुरी है।
– अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन) पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिस सब्जेक्ट्स में 50% नंबर के साथ पास होना जरूरी है।

– अग्निवीर क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 60% के साथ पास होना जरूरी है, जिसमें अंग्रेजी में मैथ्स में 50% नंबर होना जरूरी है।

– अग्निवीर ट्रेड्समैन पद कक्षा 10 वीं और 8वीं के लिए अलग-अलग भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए सभी विषयों में 33% के साथ पास होना जरूरी है। वहीं इस पद के लिए ऐज लिमिट 17.5 साल से 23 साल निर्धारित किया गया है।

What will 'Agniveer' do in 4 years? The government opened many doors. |  NewsTrack English 1

कैसी होगी भर्ती प्रक्रिया ?

Agnipath Scheme : अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इसमें होने वाली सभी भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी। इसमें भर्ती तीन चरणों में होगी। सबसे पहले फिजीकल टेस्ट होगा, उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा और तीसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी। वहीं एनसीसी कैडेट्स को लिखित परीक्षा में अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे। इसके साथ ही स्पोर्ट सर्टिफिकेट लगाकर अलग से बोनस नंबर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Yogi Govt. देने जा रही है ITI छात्रों को और बेहतर प्लेसमेंट, बनाने जा रही TCP सेल

यह भी पढ़ें : Modi Govt. के कार्यकाल में अब तक(CAA से Agnipath) जीडीपी का हुआ 6 फीसदी(646 अरब डॉलर) नुकसान

Agnipath Scheme Indian Army Recruitment Goi New Sena Bharti Agneepath Yojna  All About Bharat Ke Agniveer Explainer - Agnipath Scheme: अग्निवीर को चार  साल में मिलेंगे 23 लाख से ज्यादा रुपये, सरकारी

क्या सेना में अब सिर्फ यही एक चयन प्रक्रिया होगी?

अग्निवीरों में से ही 25 फीसदी लोगों को 4 साल की सेवा के बाद नियमित सैनिक के तौर पर चुना जाएगा। हालांकि अग्निवीर बनने वाले किसी भी व्यक्ति का यह अधिकारी नहीं होगा कि वह चुना ही जाएगा। यह पूरी तरह से भारतीय सेना की नियमावलि और परीक्षण पर निर्भर करेगा। अग्निवीर बनने वाले लोगों के लिए नोटिफिकेशन में बड़ा ऐलान किया गया है कि अब नियमित सैनिकों की भर्ती उनमें से ही की जाएगी। सिर्फ मेडिकल ब्रांच में अलग से लोगों को भर्ती किया जाएगा।

Indian Army Agneepath Scheme Eligibility: अग्निवीर बनने के लिए क्या हैं  निर्धारित योग्‍यताएं, आयुसीमा, यहां देखें जानकारी - Indian Army Agneepath  Scheme Eligibility Age Limit ...

वेतन एवं भत्ते कितना मिलेगा?

Agnipath Scheme : नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली भर्ती में उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 साल के लिए होगी। इस दौरान उन्हें हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। नौकरी के पहले साल 30,000/- वेतन और भत्‍ता, दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ता, तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्‍ता और अंतिम साल 40,000/- वेतन और भत्‍ता दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : History of June 20 : वह नवाब जिसकी हत्या के बाद भारत में हुआ अंग्रेजों का एकछत्र राज, जानिए आज का इतिहास

 447 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटना में खान सर, गुरु रहमान पर आयकर छापा, आरा, मुजफ्फरपुर, मसौढ़ी, पुनपुन के कोचिंग पर भी इनकम टैक्स रेड

Mon Jun 20 , 2022
Spread the loveसेना की अग्निपथ बहाली स्कीम के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों में कोचिंग का नाम आने के बाद आयकर विभाग ने गुरु रहमान और खान सर समेत पांच कोचिंग संस्थानों के आठ ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग ने मशहूर कोचिंग टीचर गुरु रहमान, खान सर समेत पांच […]

You May Like