आगरा जेल प्रशासन ने कैदियों के बच्चों का भविष्य संवारने की बनाई योजना

Spread the love

आगरा जेल प्रशासन की ओर से महिला कैदियों के बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए विशेष योजना की गई है. यहां पर बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास की योजनाओं को प्रभावी बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जेल प्रशासन की ओर से इस स्थान का नाम बच्चों का कोना दिया गया है

 

District Jail Agra updated their... - District Jail Agra

आगरा जिला जेल के अधिकारियों ने जेल में बंद महिला कैदियों के बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने तथा उनके भविष्य को संवारने के लिए पहल की है. जेल के अधिकारियों ने इन बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए कारा परिसर में ‘किड्स कॉर्नर जोन’ बनाया है जहां शिक्षक बच्चों को कक्षा में व्यस्त रखने के लिए कैरम और लूडो जैसे बोर्ड गेम भी खेलते हैं. जिला जेल अधिकारी के अनुसार कारा में अभी 146 महिला कैदी हैं. शून्य से छह साल के बीच की उम्र के छह बच्चे हैं. इनमें से केवल तीन को जिला जेल में बने जोन में शिक्षित किया जा रहा है.

जेल अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग के दो शिक्षक 18-21 वर्ष की आयु के 41 युवाओं को पढ़ा रहे हैं.. आगरा के जिला जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि महिला कैदियों के तीन बच्चों को जिला जेल परिसर में स्थित क्रेच में शिक्षित किया जा रहा है. महिला कैदियों के साथ कुल छह बच्चे हैं. इन बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए किड्स कॉर्नर जोन में बेसिक शिक्षा विभाग के दो शिक्षकों को नियुक्त किया गया है.

आत्महत्या के लिए उकसाने का था आरोप, बुखार के कारण अस्पताल में चल रहा था  इलाज | Due to fever, treatment was going on in jail hospital, information  given to relatives -

पीडी सलोनिया ने कहा कि इस जोन में बच्चों के लिए खिलौने, कैरम बोर्ड और लूडो गेम हैं, दीवार पर चित्र आदि लगाये गये हैं. उन्हें फलों और अक्षरों के चित्रों की मदद से पढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को अक्षरों तथा सामान्य जागरूकता की मदद से प्रशिक्षित करना तथा उन्हें भविष्य के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार करना है. जेल परिसर में पढ़ाने वाली शिक्षिका रितु गर्ग ने बताया कि शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियां भी कराई जाती हैं.

 

 308 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gujarat : भूपेन्द्र पटेल आज दूसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, जानिए कौन-2 बनेंगे मंत्री

Mon Dec 12 , 2022
Spread the loveगुजरात के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी समीकरणों को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। ऐसे में गुजरात के ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) आज यानी सोमवार को दूसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे। उसके साथ ही ये […]

You May Like