Agra : ताज नगरी आगरा में डबल मर्डर से जिला प्रशासन सकते में

Spread the love

Agra : गुरूवार को उत्तर प्रदेश का बजट पेश किया गया। इस दौरान प्रदेश वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि राज्य में प्रशासन व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त है। लेकिन ताज नगरी आगरा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है।

एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार को अपराध मुक्त करने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं तो वहीं ताज नगरी आगरा में बढ़ते अपराध आगरा पुलिस और प्रशासन के लिए मुसीबत बनते दिखाई दे रहे हैं। आगरा में खुलेआम लूट, डकैती और मर्डर का ग्राफ लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है।

Versova murder: Teen was killed 30 mins after talking to father

घटनास्थल पर पहुंचा पूरा अमला :

Agra : थाना एत्माद्दौला में डबल मर्डर से आगरा में सनसनी फैल गई है। डबल मर्डर की जानकारी होते ही आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी विकास कुमार सहित तमाम पुलिस फोर्स डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया ।

यह भी पढ़ें : मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने चौपाल लगाकर छात्रा एवं महिलाओं को किया जागरूक..

Mumbai teen found strangled on Versova beach, ex-boyfriend held for murder  - Crime News

सूत्रों का कहना है कि डबल मर्डर अवैध संबंधों के चलते अंजाम दिया गया है। जिसमें प्रेमी-प्रेमिका की हत्या प्रथमद्रष्टया ऑनर किलिंग का लग रहा है। मृतक शिवम चांदी कारोबारी है जबकि मृतका की शिनाख्त पूजा के रूप में  हुई है।

थाना एत्माद्दौला की घड़ी चांदनी के गुम्मट के पास डबल मर्डर घटित हुआ है।। फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है और डॉग स्क्वायड के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास में जुट गई है।

 458 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Turtuk Accident : लद्दाख के तुरतुक में सेना का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 7 जवानों की दुखद मौत

Fri May 27 , 2022
Spread the loveTurtuk Accident : लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है। इसमें 26 जवान सवार थे। इनमें से सात की जान चली गई है। अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं। वाहन सड़क से फिसलकर श्‍योक नदी में जा गिरा। इससे वाहन में बैठे […]

You May Like