Akanksha Dubey की मां ने सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार, मुंबई, पटना समेत कई लोकेशन पर पहुंची पुलिस की टीमें

Spread the love

भोजपुरी एक्‍ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में जहां पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इसे फिर से सुसाइड का केस बताया है, वहीं एक्‍ट्रेस की मां ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से न्‍याय की गुहार लगाई है। आकांक्षा दुबे की लाश रविवार, 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल से बरामद की गई थी।

Image

शुरुआती जांच के मुताबिक, एक्‍ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की है। जबकि एक्‍ट्रेस की मां मधु दुबे ने एक बार फिर कहा है कि उनकी बेटी की हत्‍या हुई है और इसके पीछे समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह का हाथ है। मधु दुबे ने अब सीएम योगी से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह उनकी बेटी को न्‍याय दिलाएं और समर सिंह को फांसी की सजा हो।

समर सिंह की तलाश में पटना और मुंबई में छापेमारी

वहीं आकांक्षा दुबे की खुदकुशी मामले में भोजपुरी गायब समर सिंह व संजय सिंह की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस की टीमों ने मुंबई, पटना आजमगढ़ समेत कई ठिकानों पर दबिश दी। हालांकि दोनों आरोपितों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

Image

फोन को अनलाक नहीं कर पाई पुलिस

सूत्रों के अनुसार आकांक्षा का मोबाइल पुलिस अब तक अनलाक नहीं कर सकी है। फोन में नंबर पासवर्ड के साथ ही फिंगर प्रिंट स्कैन का पासवर्ड लगा हुआ है। ऐसे में मोबाइल को लखनऊ स्थित विधि अनुसंधान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि दो-चार दिन में आकांक्षा का मोबाइल अनलाक हो सकता है।

Image

पुलिस को मिला एक्ट्रेस का काल डेटा

हालांकि अभिनेत्री के मोबाइल का काल डेटा रिकार्ड पुलिस को मिल गया है। इसमें खुदकुशी वाले दिन समर सिंह से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं। घटना के पहले भी समर के नंबर पर बातचीत हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आजमगढ़ निवासी समर सिंह का फोन बंद होने से पहले अंतिम लोकेशन मुंबई व पटना में मिली है।

Image

समर अपने स्वजन व करीबियों से भी संपर्क नहीं कर रहा है। इस कारण उसके परिवार वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं। वैसे भी समर का अपने घर आना जाना कम ही होता था। एक टीम गोरखपुर भी भेजी गई है। पता चला है कि आकांक्षा की मौत के पहले उसकी मौजूदगी गोरखपुर में भी रही।

एक्ट्रेस की मां ने दर्ज कराया मुकदमा

थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि पुलिस की दो टीम बिहार के पटना व मुंबई गई है। बता दें कि भोजपुरी अभिनेत्री ने गत शनिवार की देर रात पार्टी से लौटकर सोमेंद्र होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस मामले में अभिनेत्री की मां ने समर व संजय पर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आकांक्षा के भदोही के बदरहां गांव जाकर स्वजन को सांत्वना दी।

Akanksha Dubey:आकांक्षा दुबे के घर पहुंचीं अक्षरा सिंह, मां को बंधाया ढाढस, कहा- आगे ऐसा किसी के साथ ना हो – Akshara Singh Reached Akanksha Dubey House Consoled Her Mother Samar Singh

यह भी पढ़ें : Imran Khan की बढ़ती लोकप्रियता को करने के लिए पाकिस्तान में शुरू हुई मुफ्त आटा योजना? वितरण केंद्रों पर 11 लोगों की हुई मौत

 272 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2023 : इस बार 13 भाषाओं में होगी कमेंट्री, जानिए भोजपुरी सहित कई भाषाओं में सुनाई देगी किसकी आवाज

Thu Mar 30 , 2023
Spread the loveइंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होने जा रही है। काफी लंबे समय बाद आईपीएल अपने ओरिजिनल फॉर्मेट फिर से लौट आया है जो दर्शकों को बहुत रोमांचित करेगा क्योंकि इसमें एक टीम अपने आधे मैच […]

You May Like