Lok Sabha Election 2024: किसमें कितना दम? अखिलेश और योगी

Spread the love

Lok Sabha Election 2024: देश के तीन 3 राज्य में इस वक्त उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हो गई। जो शाम चार बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी,   रात तक नतीजे आने की उम्मीद है। वोटिंग के दौरान यूपी में सपा के सचेतक विधायक मनोज कुमार पांडे ने सपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं। जिससे सपा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

सपा के लिए मुश्किलें हुई शुरू

दरअसल, नामांकन के आखिरी दिन यानी 21 फरवरी को भाजपा ने उत्तर प्रदेश से 8वां प्रत्याशी संजय सिंह सेठ को चुनावी मैदान में उतार दिया था। जिससे सपा का गणित बिगड़ सकता है। क्योंकि बीजेपी के पास 7 राज्य सभा सांसदों के लिए पर्याप्त वोट है लेकिन 8वां प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार कर बीजेपी ने राज्य सभा चुनाव को और दिलचस्प बना दिया हैं। सपा की अगर बात करें तो सपा ने अपनी तरफ 3 प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतरी हैं, लेकिन सपा को यहाँ तीनों प्रत्याशियों को चुनाव जिताने के लिए  111 विधायकों का वोट चाहिए है। लेकिन मौजूदा हाल में सपा के पास मात्र 109 विधायक वोट ही है। बता दे कि दो विधायक सपा के इस वक्त जेल में है जिसके वजह से सपा के लिए भी मुश्किल हालात बने हुए। वहीं ये माना जा रहा है बीजेपी अपने 8वें प्रत्याशी को चुनाव जीताने के लिए सपा के विधायकों का वोट तोड़ मरोड़ करके हासिल कर लेगी। जिससे सपा को एक सीट का नुकसान हो जायेगा।

सपा ने वोटिंग से पहले कल यानी 26 फरवरी की शाम को सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी। विधायकों के लिए डिनर आयोजित किया था, लेकिन 8 विधायक बैठक और डिनर में शामिल नहीं हुए थे। जिनमें चायल से विधायक पूजा पाल, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह, गोसाईगंज से विधायक अभय सिंह, अमेठी से विधायक महाराजी देवी, कालपी से विधायक विनोद चतुर्वेदी, ऊंचाहार से विधायक व सपा सचेतक मनोज पांडेय, सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल और अंबेडकरनगर से विधायक राकेश पांडेय शामिल हैं। ऐसे में क्रॉस वोटिंग की सम्भवना यूपी ज्यादा तेज हो गयी है और ये माना जा रहा सपा के ये 8 विधायक बीजेपी के पक्ष में वोट कर सकते हैं। बताते है कि सपा और NDA राज्य सभा चुनाव के लिये किन चेहरे पर अपना इस बार भरोसा जताई है।

भाजपा के इन चेहरों पर भरोसा

तो यूपी में भाजपा की तरफ से RPN सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ चुनावी मैदान में हैं। सपा से जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और रिटायर्ड IAS अधिकारी आलोक रंजन मैदान में हैं। बीजेपी के 7 और सपा के 2 कैंडिडेट की जीत तय है। मगर बीजेपी के 8वें प्रत्याशी संजय सेठ और सपा के तीसरे कैंडिडेट आलोक रंजन को लेकर पेंच फंसा हुआ है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपना सकती है। कोई भी लाभ देने के लिए आश्वासन दे सकती है। भाजपा जीतने के लिए कुछ भी करेगी। जिनको लाभ मिलना होगा, वो जरूर चले जाएंगे। उधर अखिलेश यादव की डिनर पार्टी से नदारद रहे सपा के 8 विधायकों में से 2 विधायक राकेश और अभय सिंह सुबह भाजपा के साथ नजर आए। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में मतदान से पहले जय श्री राम के नारे लगाए। यूपी में राज्यसभा चुनाव के बीच सपा के बागी विधायकों मनोज पाण्डेय, अभय सिंह, राकेश पांडेय और विनोद चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधानसभा सचिवालय में मुलाकात किये हैं। खेर अब देखने वाली बात होगी कि सपा और NDA अपने कितने प्रत्याशियों को राज्यसभा भेज पाती हैं। वैसे बाजी बीजेपी मारती हुई दिख रही है वजह बन रहे सपा के बागी विधायक।

यह भी पढ़ें:- Shafiqur Rahman Burke: शफीकुर्रहमान बर्क का 93 साल की उम्र में निधन

 99 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shafiqur Rahman Barq: सियासी हलचल के बीच राजनीतिक गलियारें में दौड़ी शोक की लहर, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

Tue Feb 27 , 2024
Spread the loveShafiqur Rahman Barq: आज राजनीति से जुडी एक ऐसी दुखद खबर सामने आई है जिससे पूरे राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गयी है। दरअसल, यूपी के संभल से सपा सांसद शाफिकुर रहमान बर्क का इंतकाल हो गया है। मिली जानकारी के जानकारी बर्क काफी लंबे समय […]

You May Like