Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश यादव ने बहुजन समाज से की ये अपील, बोले- I.N.D.I.A. गठबंधन की…

Spread the love

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 जोरों पर है। मतदान का चौथा चरण भी संपन्न हो चुका है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह बहुजन समाज के लोगों सो अपील करते हैं कि वे अपना वोट खराब न करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन की मदद करें।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी के ‘अबकी बार, 400 पार’ के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय है और उनकी 200 सीटें भी नहीं आ रही हैं। दरअसल, लोकसभा चुनाव के 4 फेज खत्म होने के बाद दोनों ही गठबंधन खुद के आगे होने का दावा कर रहे हैं।

बहुजन समाज पार्टी द्वारा चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी उतारने पर अखिलेश ने कहा कि मैं यही अपील करूंगा कि बहुजन समाज के लोग जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर में आस्था रखते हैं, जो उनके बनाए हुए संविधान को बचाना चाहते हैं वे अपना वोट खराब न करें। I.N.D.I.A. गठबंधन की मदद करें जिससे लोकतंत्र को मज़बूत किया जा सके।

अखिलेश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी को जितनी ऊंचाई पर जाना था वह जा चुकी है, और अब नीचे गिर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का रथ फंसा नहीं है बल्कि धंस गया है।

PM मोदी की विदाई तय

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के 4 चरण संपन्न होने के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. मजबूत स्थिति में है, और 4 जून के बाद सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव के 4 चरण संपन्न हो चुके हैं। विपक्षी गठबंधन मजबूत स्थिति में है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हिंदुस्तान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है। 4 जून को I.N.D.I.A. गठबंधन नई सरकार बनाने जा रहा है। यह देश के भविष्य का चुनाव हैं, सबके हक को बचाने का चुनाव है। देश के भविष्य को बचाने के लिये सबको मिलकर काम करना होगा।

यह भी पढ़ें:- Jyotiraditya Scindia: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर टूटा दुखों का पहाड़, मां माधवी राजे सिंधिया का हुआ निधन

 64 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lok Sabha Election 2024: आखिर क्यों समाजवादी पार्टी का साथ दे राजा भैया? जानें वजह

Wed May 15 , 2024
Spread the loveLok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव पर सियासत गर्म है। इसी बीच प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है। यहां लोकसभा चुनाव को लेकर रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ दी है। राजा भैया की सियासी चुप्पी टूटने से भाजपा को बड़ा झटका […]

You May Like