Lok Sabha Election 2024: जानिए बीजेपी को लेकर अखिलेश यादव ने क्यों किया ये दावा

Spread the love

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ। जिसमें ओपी राजभर, अनिल कुमार, सुनील शर्मा और दारा सिंह चौहान शामिल हुए। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने दावा किया कि ये मंत्री केवल मंत्री बने रहेंगे काम नहीं कर पाएंगे। बीजेपी 400 सीट जीतने नहीं हारने की तैयारी कर रही है। संभल के सांसद रहे डॉक्टर शफीकुर्ररहमान बर्क के दसवें पर पहुंचे अखिलेश ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि अभी तो बहुत कुछ बाकी है। नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होना है। फिर प्रमुख सचिव नियुक्त करवाना होगा। अपने विभाग में जिलों के अधिकारियों को नियुक्त करना होगा और जब तक ये सब होगा तब तक चुनाव आ जाएगा और ये सब केवल नाम के मंत्री रह जाएंगे। काम नहीं कर पाएंगे।

सपा प्रमुख ने कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क साहब पार्टी के प्रति हमेशा मजबूती के साथ खड़े रहे। उनके न रहने पर न केवल समाजवादी पार्टी बल्कि उनके लाखों साथी दुःखी हैं। संभल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के ऐलान के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि जल्द ही फैसला हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Mahashivratri: महाशिवरात्रि 7 मार्च को मनेगी या 8 मार्च को? दूर करें शुभ तिथि का कंफ्यूजन

 77 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dhananjay Singh: अपहरण मामले में धनंजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, नहीं लड़ पाएंगे लोकसभा चुनाव

Wed Mar 6 , 2024
Spread the loveDhananjay Singh: बाहुबली पूर्व सांसद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह को सात साल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। दरअसल, जौनपुर की एमपीएमएलए कोर्ट ने नमामि गंगे परियोजना प्रबंधक अभिनव सिंघल से जुड़े चार साल पुराने अपहरण […]

You May Like