Lucknow : अमौसी एयरपोर्ट पर आज रात से 11 जुलाई तक रात की सारी उड़ानें रहेंगी बंद…

Spread the love

लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रात की सारी उड़ाने बन्द कर दी गई है। आपको बता दें की  रनवे के टर्निग पैड की परत उखड़ गई है. जहां पर जहाज अपनी पूरी ताकत के साथ उड़ान भरने के लिए इंजन को पूरी ताकत के साथ चलाता है. टर्निग पैड की परत उखड़ जाने की वजह से नोटम यानि नोटिस टू एयरमैन ने बताया कि इसकी मरम्मत का कार्य 11 जुलाई तक जारी रहेगा।

Chaudhary Charan Singh International Airport in Amausi Ad - Best Domestic Airport in Lucknow - Justdial

इसको संज्ञान में लेते हुए उसकी मरम्मत के लिए डीजीसीए ने  निर्देश दिए हैं.  उसका कार्य गुरूवार से 11 जुलाई तक चलेगा जिसके चलते रात में उड़ने वाली उड़ानों को सुचारू रूप से रात की सारी सेवायें रोक दी गईं हैं। इस निर्माण के चलते 5 महीने तक सारी सेवाएं बंद रहेगी. जिसके चलते कई विमान कंपनियों ने अपनी रात की सभी विमानों का समय बदल दिया है। वहीं विमानों को चलाने का समय सुबह 6 बजे से रात 9:30 तक कर दिया है। रात में 9:30 से सुबह 6 बजे तक सारी उड़ाने बंद कर दी जाएगी। रनवे की मरम्मत के समय कोई भी  विमान ना ही लैंड करेगा और ना ही टेक ऑफ।

बदले गए उड़ानों की सूची में इंड़िगो- कोलकाता लखनऊ, लखनऊ पटना, लखनऊ बैंगलुरू, लखनऊ मुम्बई शामिल हैं।

एयर एशिया- दिल्ली लखनऊ और लखनऊ दिल्ली शामिल हैं।

 272 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस नेता Pawan Khera दिल्ली एयरपोर्ट से हुए गिरफ्तार, कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोप में असम पुलिस ने की कार्रवाई

Thu Feb 23 , 2023
Spread the loveकांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार (23 फरवरी) को दिल्ली एयर पोर्ट से गिरफ्तार किया गया। कांग्रेस ने इस बारे में ट्विटर पर बताया कि असम पुलिस पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर ले जा रही है। इससे पहले रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे कांग्रेस के अधिवेशन […]

You May Like