Allahabad High Court ने यूपी लोक सेवा आयोग को दिया बड़ा झटका, UP PCS Pre 2021 परीक्षा हुई रद्द

Spread the love

Allahabad High Court : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीसीएस प्री 2021 परीक्षा (Pcs pre exam 2021) का परिणाम उस सीमा तक रद्द कर दिया है, जहां तक पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा सके। कोर्ट ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश को निर्देश दिया है कि पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ देते हुए नए सिरे से परिणाम जारी किया जाए और परिणाम जारी होने के एक माह के भीतर उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाए। जस्टिस संगीता चंद्रा की एकलपीठ ने सतीश चंद्र शुक्ल व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।

Allahabad High Court Archives - DNP INDIA

याचिका में कहा गया था कि वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के बाद राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों को दिए जाने वाले आरक्षण में बदलाव किया था। पूर्व सैनिकों को 5 फ़ीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसमें ग्रुप ए और बी को हटा दिया गया।

UPPSC Initiative: Now ex-judges, army officers to also serve on PCS  interview boards - Hindustan Times

इंटरव्यू में अब कुछ नए लोगों को भी बुलाना होगा –

Allahabad High Court : इस मामले में सरकार की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल किया गया कि सरकार इस मुद्दे पर विचार कर रही है। उसके बाद राज्य सरकार ने आरक्षण अधिनियम में एक और संशोधन किया। ग्रुप बी सर्विस को भी आरक्षण के दायरे में ला दिया। इसकी अधिसूचना 10 मार्च 2021 को गजट में प्रकाशित कर दी गई। इस दौरान 5 फरवरी 2021 को पीसीएस का विज्ञापन जारी हुआ है। यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च तक बढ़ा दी थी।

Up News Now Army Officers And Retired Judges Will Also Take Interview Of  PCS Ann | UP News: अब सेना के अधिकारी और रिटायर्ड जज भी लेंगे PCS का  इंटरव्यू, यूपी लोक

याचिका में आरोप लगाया गया है कि अधिसूचना प्रकाशित हो चुकी थी उसके बावजूद पूर्व सैनिकों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया। हालांकि पीसीएस 2021 की मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 21 जुलाई से इंटरव्यू शुरू हो चुका है। जिसमें 623 पदों के लिए 1285 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द किया UP PCS प्री 2021 का रिजल्ट, नए सिरे से जारी होगा परिणाम

Allahabad High Court : प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द होने से इंटरव्यू भी प्रभावित होगा। इंटरव्यू में अब कुछ नए लोगों को भी बुलाना होगा। इस वजह से अंतिम नतीजे जारी होने में कुछ महीनों का वक्त लग सकता है। प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे रद्द किए जाने से यूपी पीएससी की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें : Maithili Sharan Gupt के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

 493 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Taiwan ने नैंसी पेलोसी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, चीन ने कहा - चुकानी पड़ेगी इसकी भारी कीमत

Wed Aug 3 , 2022
Spread the loveTaiwan : चीन लगातार धमकी दे रहा था और ऐसा लग रहा था कि नैंसी पेलोसी एशिया दौरे में शायद ताइवान नहीं जाएंगी। नैंसी पेलोसी के आने की अटकलों के बीच चीन ने सैन्य टकराव की भी धमकी दी थी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। अमेरिकी संसद […]

You May Like